ब्रेकिंग:

पश्चिम रेलवे के उमरदाशी-छापी स्टेशनों के मध्य ब्रिज स. 890 पर हो रहा है तकनीकी कार्य, रेलें परिवर्तित मार्ग से

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, जयपुर / अहमदाबाद : पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद-पालनपुर रेलखंड के उमरदाशी-छापी स्टेशनों के मध्य ब्रिज संख्या 890 पर तकनीकी कार्य के कारण दिनांक 01.04.25 को ब्लॉक लिया जा रहा है। इस कार्य हेतु रेल यातायात प्रभावित रहेगा।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्न रेलसेवाएं प्रभावित रहेगी:-

मार्ग परिवर्तित रेलसेवाएं ( प्रारम्भिक स्टेशन से)

  1. गाडी संख्या 19223, गांधीनगर कैपिटल-जम्मूतवी रेलसेवा जो दिनांक 01.04.25 को गांधीनगर कैपिटल से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग महेसाना-पाटन-भीलडी- पालनपुर होकर संचालित होगी। परिवर्तित मार्ग में यह रेलसेवा ऊंझा व सिद्धपुर स्टेशनों पर ठहराव नहीं करेगी।
  2. गाडी संख्या 19031, अहमदाबाद-योगनगरी ऋषिकेश रेलसेवा जो दिनांक 01.04.25 को अहमदाबाद से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग महेसाना-पाटन-भीलडी-पालनपुर होकर संचालित होगी। परिवर्तित मार्ग में यह रेलसेवा ऊंझा व सिद्धपुर स्टेशनों पर ठहराव नहीं करेगी।
  3. गाडी संख्या 19412, दौलतपुर चौक-साबरमती रेलसेवा जो दिनांक 31.03.25 को दौलतपुर चौक से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग पालनपुर- भीलडी -पाटन- महेसाना होकर संचालित होगी। परिवर्तित मार्ग में यह रेलसेवा ऊंझा व सिद्धपुर स्टेशनों पर ठहराव नहीं करेगी।
Loading...

Check Also

उत्तर रेलवे के प्रिंसिपल चीफ मेडिकल डायरेक्टर डॉ. चंद्रा ने मंडलीय चिकित्सालय, लखनऊ का किया निरीक्षण

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : शनिवार 29 मार्च 2025 को उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com