ब्रेकिंग:

लखनऊ में बना नया रिकार्ड, 24 घण्टे में मिले 562 नए केस,UP का आंकड़ा पहुंचा 34,968

अशाेेेक यादव, लखनऊ। यूपी में कोरोना का कहर जारी है। वैश्विक महामारी के संक्रमण का प्रसार उत्तर प्रदेश में रिकॉर्ड बना रहा है। सूबे में बढ़ते संक्रमण से सरकार के साथ जनता भी परेशान है। लखनऊ प्रदेश में शीर्ष पर है। सर्वाधिक एक्टिव केस होने साथ रोज संख्या में बढ़ोतरी सभी को भयभीत कर रही है। यूपी में पीछले 24 घंटे में कोरोना के 4453 नए केस, 1630 की मौत हो गई है।

अब तक प्रदेश में कुल 34968 एक्टिव केस हैं। वहीं 1630 लोगों की मौत हो चुकी है। यूपी में इन 24 घंटे में सर्वाधिक 1.15 लाख नमूनों की जांच भी की गई। इससे पहले बीते गुरुवार को ही सबसे ज्यादा 3765 मरीज मिले थे। जुलाई में कोरोना के कुल 63,018 मरीज मिले हैं, जबकि मार्च से जून तक केवल 23,070 रोगी मिले थे। प्रदेश में अब तक कुल 23,25,428 लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है।

वहीं लखनऊ में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के 562 संक्रमित मरीज मिले है। जबकि 43 और लोगों की मौत हो गई। इसी के साथ महामारी से मौतों की कुल संख्या 1630 हो गई। प्रदेश में अब एक्टिव केस 34,968 हो गए हैं। इसमें सबसे ज्यादा 4281 एक्टिव केस लखनऊ में हैैं। शुक्रवार को भी प्रदेश के अन्य जिलों के मुकाबले सर्वाधिक 562 नए रोगी लखनऊ में मिले हैैं। यूपी में कोरोना की चपेट में आने वालों की कुल संख्या 85,916 हो गई, जिसमें 48,863 लोग स्वस्थ भी हो चुके हैं।

बीते 24 घंटे जिन 43 लोगों की मौत हुई, उनमें कानपुर में छह, लखनऊ, वाराणसी और बरेली में पांच-पांच, झांसी व बस्ती में तीन-तीन, गोरखपुर और मथुरा में दो-दो और प्रतापगढ़, पीलीभीत, मैनपुरी, महाराजगंज, सुल्तानपुर, मीरजापुर, चंदौली, आजमगढ़, शाहजहांपुर, सहारनपुर, अयोध्या व बुलंदशहर का एक-एक व्यक्ति शामिल है। 

बीते 24 घंटे में मिले रिकार्ड 4453 मरीजों में लखनऊ में 562, नोएडा में 133, कानपुर में 321, गाजियाबाद में 83, वाराणसी में 97, प्रयागराज में 231, बरेली में 295, झांसी में 61, मेरठ में 43, गोरखपुर में 155, जौनपुर में 63, आगरा में 50, मुरादाबाद में 61, बलिया में 70, अलीगढ़ में 67, बुलंदशहर में 47, हापुड़ में 38, अयोध्या में 142, बाराबंकी में 71, गाजीपुर में 70, देवरिया में 112, हरदोई में 45, सहारनपुर में 17, रामपुर में 25, शाहजहांपुर में 89, संभल में तीन, आजमगढ़ में 88, संतकबीरनगर में 69, बस्ती में 37, चंदौली में 19, मथुरा में 17, कन्नौज में 46, मुजफ्फरनगर में 26, सिद्धार्थनगर में 60, उन्नाव में 22, मीरजापुर में 177 संक्रमित मिले हैं।

Loading...

Check Also

भाजपा पीडीए का वोट कटवा कर चुनाव जीतना चाहती है: अखिलेश यादव

अनुपूरक न्यूज़ एजेंसी,  लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com