ब्रेकिंग:

ईडी से परेशन जयश्री गायत्री फूड्स की निदेशक पायल मोदी ने जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, भोपाल : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में जयश्री गायत्री फूड्स प्राइवेट लिमिटेड के मालिक की पत्नी पायल मोदी ने जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की है। बताया जा रहा है कि गुरुवार शाम लगभग 7:30 बजे 31 वर्षीया पायल मोदी ने घर में रखी चूहे मार दवा खा ली। जिसके बाद उसे बंसल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

शुरुआती जानकारी के अनुसार पायल मोदी ईडी रेड की वजह से काफी परेशान थीं। दरअसल, बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने राजधानी भोपाल के अलावा सीहोर और मुरैना जिले में मेसर्स जयश्री गायत्री फूड प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के ठिकानों पर सर्चिंग की कार्रवाई की थी।

पायल मोदी जयश्री गायत्री फूड प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड की निदेशक हैं। पायल किशन मोदी की पत्नी है। किशन मोदी जयश्री गायत्री फूड प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के मालिक और एमडी हैं। पायल का एक सुसाइड नोट भी सामने आया है जिसमें केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान और उनके पाँच अन्य साथियों के नाम का जिक्र किया है। इनमें चन्द्र प्रकाश पाण्डे, वेद प्रकाश पाण्डे, सुनील त्रिपाठी, भगवान सिंह मेवाड़ा और हितेष पंजााबी के नाम शामिल हैं।

सुसाइड नोट के अनुसार चन्द्र प्रकाश पाण्डे और चिराग पासवान आपस में जीजा-साले हैं। वेद प्रकाश पाण्डे और चन्द्र प्रकाश आपस में सगे भाई हैं। नोट में आरोप लगाया गया है कि उक्त सभी लोग चिराग पासवान की पॉलिटिकल पावर का इस्तेमाल कर मोदी की कम्पनियों पर CGST, FFSI, EOW, ED के छापे डलवा रहे हैं।

टीआई भूपेंद्र कोल सन्धू ने बताया कि परिजनों ने सुसाइड नोट छोड़ने की बात कही है। फिलहाल सुसाइड नोट को जब्त नहीं किया है, लेकिन जाँच में शामिल किया जाएगा।

जयश्री गायत्री फूड प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के मालिक किशन मोदी ने पुष्टि की है कि सुसाइड नोट उन्हीं की पत्नी ने लिखा है।

Loading...

Check Also

नेशनल टीचिंग प्रतियोगिता में सी.एम.एस. शिक्षिकाओं ने लहराया परचम

नीरजा चौहान, लखनऊ : सिटी मोन्टेसरी स्कूल, अशर्फाबाद कैम्पस की शिक्षिका सुश्री सृष्टि भारती एवं …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com