ब्रेकिंग:

यूपी मेंं फिर हुआ 24 घण्टे में एक ट्रिपल,तीन डबल मर्डर

उन्नाव ट्रिपल मर्डर
  • उन्नाव में मां और दो मासूम बेटियों की गला घोटकर निर्मम हत्या,संतकबीरनगर में दो बहनों की हत्या, सुल्तानपुर और आजमगढ़ में पति-पत्नी की हत्या

मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ। उन्नाव के औरास थाना क्षेत्र के टिकरा गांव में मंगलवार की सुबह तिहरे हत्याकांड से सनसनी फैल गई। मां और दो मासूम बच्चियों की निर्मम हत्या कर दी गई। तलाबा किनारे एक साथ तीन शव पड़े देखकर ग्रामीण आक्रोशित हो गए। सूचना पर गांव पहुंची पुलिस ने प्रथम दृष्टया जांच के बाद पति और देवर को हिरासत में लिया है। वहीं कुछ लोगों के बीच तरह तरह की चर्चाएं हो रही हैं। औरास थाना क्षेत्र के टिकरा गांव में मंगलवार भोर पहर खेत गए ग्रामीणों ने तालाब किनारे महिला व दो बच्चियों के शव पड़े देखे। तीनों की हत्या किए जाने खबर गांव में फैली तो सनसनी मच गई। कुछ ही देर गांव वाले भी तालाब किनारे पहुंच गए। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू करने के साथ पुलिस अधिकारियों को जानकारी। एसपी विक्रांत वीर भी मौके पर पहुंचे और आसपास के गांव के लोगों से शिनाख्त कराई।ग्रामीणों से पूछताछ सामने आया कि महिला का शव पूरन खेड़ा निवासी चंद्रपाल की 35 वर्षीय बेटी सरोजनी का है, दोनों बच्चियां के शव 7 वर्षीय शिवानी व पांच वर्षीय रोशनी उसकी बेटियाें के हैं। मायके वालों के अनुसार सरोजनी की शादी सैदापुर गांव में 15 साल अनंतू उर्फ अंतू से हुई थी। उसको, 10 वर्षीय सौरभ, 8 वर्षीय शिवम और दो वर्षीय सचिन हैं, जबकि दो बेटियां शिवानी और रोशनी थीं। तीनों बेटे सैदापुर गांव में हैं। पुलिस ने पूछताछ के प्रथमदृष्टया संदेह पर पति अनंतू उर्फ अंतू व देवर रजनीश उर्फ छोटू को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है। अंतू ने पुलिस को बताया कि सरोजनी सोमवार की दोपहर बेटियों को लेकर घर से कहीं चली गई थी। तब से उसका कोई पता नहीं था। एसपी विक्रांत वीर ने बताया कि मामला प्रथम दृष्टया पारिवारिक विवाद का लग रहा है, पुलिस पड़ताल कर रही है। दूसरा मामला संतकबीरनगर जिले का है, जहां पिता ने अपनी दो मासूम बेटियों को ईंट से कूंच-कूंच कर मार डाला। प्राप्त विवरण के अनुसार बेलहर इलाके के बनेथू गांव निवासी 35 वर्षीय जैनुल आबदीन पुत्र मसूद अहमद का डेढ़ साल पहले पत्नी शाहिदा खातून से तलाक हो गया। जैनुल आबदीन के साथ उसकी दो बेटियां पांच वर्षीय मोसिबा खातून और ढाई वर्षीय अलसीबा खातून रहती थी। सोमवार की रात आठ बजे के करीब दोनो मासूम बेटिया शोर मचा रही थी। उसी से नाराज होकर पिता जैनुल आबदीन ने ईट से सिर कूच कर दोनों बेटियों की हत्या कर दिया। पूछताछ में घटना की यही वजह आस पास के ग्रामीण बता रहे है। एसओ अजय सिंह ने बताया कि आरोपी पिता को हिरासत में ले लिया गया है। तहरीर मिलने पर केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया गया है। तीसरी घटना सुल्तानपुर की है।जहां सोमवार की रात एक प्रेमी ने अपनी पूर्व प्रेमिका से शादी का प्रस्ताव लेकर गया था। जिसे माता-पिता ने अस्वीकार कर दिया। इसके बाद उक्त युवक ने हंसिये से दोनों की काट डाला। दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। पुलिस ने लड़की की तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज कर लिया तथा दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। चौथी घटना आजमगढ़ की है। जहां एटलस टैंक मुहल्ले में सोमवार को एक किराएदार से लॉकडाउन अवधि का किराया न दे पाने पर मकान मालिक का बेटा आपे से बाहर हो गया। उसने किराएदार दंपती को गोली मार दी। दोनों को गंभीर हालत में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां दोनों की मौत होने की खबर मिल रही है।  जबकि दिनदहाड़े हुई इस वारदात के बाद मौका-ए-वारदात पर पहुंची नगर पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।

Loading...

Check Also

भाजपा पीडीए का वोट कटवा कर चुनाव जीतना चाहती है: अखिलेश यादव

अनुपूरक न्यूज़ एजेंसी,  लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com