
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, भिवानी/ हरियाणा : सोशल मीडिया पर रील बनाने के लिये पत्नी को रोकना टोकना एक व्यक्ति को इतना भारी पड़ा के उस को इस की क़ीमत जान गंवा के चुकानी पड़ी…प्राप्त खबरों के अनुसार भिवानी के पुराना बस स्टैंड क्षेत्र, गुजरों की ढाणी निवासी प्रवीण (35 वर्ष) की शादी रेवाड़ी के गांव जुड़ी निवासी रवीना (32 वर्ष) से 2017 में हुई थी। रवीना को सोशल मीडिया, खासकर इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर रील्स और शॉर्ट वीडियो बनाने का जुनून था। वह अक्सर रील और वीडियो बनाने के लिए घर से कई कई दिन बाहर रहती थी..प्रवीण उसे रील्स बनाने से रोकता था और उनके बीच इस बात को लेकर अक्सर झगड़े होते रहते थे।
लगभग डेढ़ साल पहले रवीना की इंस्टाग्राम के द्वारा हिसार के प्रेमनगर निवासी यूट्यूबर सुरेश से दोस्ती हो गई। प्रवीण ने एक दिन रवीना और सुरेश को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया..! 25 मार्च 2025 रात रवीना ने अपने प्रेमी सुरेश को घर बुलाया और दोनों ने मिलकर प्रवीण की दुपट्टे से गला घोंटकर हत्या कर दी। हत्या के बाद, दोनों ने शव को रात में ही बाइक पर लादकर भिवानी के दिनोद रोड पर एक गंदे नाले में फेंक दिया। कुछ दिन बाद प्रवीण का शव सड़ी गड़ी हालत में नाले में मिला।
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज से हत्याकांड का खुलासा कर दिया…फुटेज में रवीना और सुरेश बाइक पर प्रवीण के शव को ले जाते दिखाई दिए हैं। पुलिस ने रवीना को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि सुरेश अभी फरार है।
सबसे दुखद बात यह है कि इनका 6 साल का एक बेटा भी है जिस का नाम मुकुल है…अभी वो अपने दादा सुभाष और चाचा संदीप के पास रह रहा है। पुलिस, सुरेश की गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही है।