ब्रेकिंग:

अरूब खान पर चढ़ा नोरा फतेही का ‘बुखार’, कहा- “नोरा फतेही डांस के मामले में पॉवर हाउस हैं”

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, मुंबई : अरूब खान का नया ट्रैक ‘बुखार’ अपने नाम की तरह ही पूरी म्यूजिक इंडस्ट्री पर छा गया है। फैन्स और इन्फ्लुएंसर्स इस पर अपनी रील्स और डांस कवर्स बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। और ऐसा हो भी क्यो न! आखिरकार इस गाने की शानदार बीट्स और दमदार एनर्जी ने इसे म्यूजिक लवर्स का पंसदीदा जो बना दिया है।
और अब इस क्रेज़ को और बढ़ाने के लिए बॉलीवुड की अल्टीमेट डांस क्वीन नोरा फतेही भी इस ट्रेंड का हिस्सा बन गई हैं। जी हाँ, अरूब खान के साथ एक सरप्राइज़ कोलेबरेशन में नोरा ने बुखार पर एक सिज़लिंग डांस वीडियो शेयर किया, जिसे देखकर फैन्स दीवाने हो गए हैं। कहा जा सकता है कि अपने शानदार मूव्स और चार्म के लिए मशहूर नोरा की परफॉर्मेंस ने गाने की लोकप्रियता को एक नए लेवल पर पहुँचा दिया है, जिसे ये हर प्लेटफॉर्म पर ट्रेंड हो रहा है।
ऐसे में, इस गाने को मिले जबरदस्त रिएक्शन और नोरा के साथ अपने रोमांचक सहयोग के बारे में बात करते हुए अरूब खान ने कहा, “बुखार को इतने कम समय में इतना पॉपुलर होते देखना एक सपने जैसा है। फैन्स का प्यार अविश्वसनीय रहा है और नोरा का इस मस्ती में शामिल होना बहुत खास है। जब डांस की बात आती है, तो वे एक पॉवरहाउस हैं, और इस वीडियो पर उनके साथ काम करना वाकई बहुत मजेदार रहा। मुझे उम्मीद है कि दर्शक बुखार पर थिरकते रहेंगे और इसे एक बेहतरीन पार्टी एंथम बनाएँगे।”
अपनी धड़कती धुनों, जोशीली कोरियोग्राफी और अब नोरा फतेही की स्वीकृति के साथ, बुखार इस सीज़न का सबसे बड़ा डांस एंथम बनने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

Loading...

Check Also

माघी पूर्णिमा पर प्रयाग जं. एवं फाफामऊ जं. रेलवे स्टेशन पर अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा कुशल यात्री प्रबंध

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / प्रयाग ज़ / फाफामऊ ज़ : महाकुंभ-25 के अंतर्गत …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com