ब्रेकिंग:

बर्जर पेंट्स ने लॉन्‍च की ‘गर्मी गॉन, ठंडक ऑन’ पहल : नए होम कूलिंग पेंट्स के साथ अब गर्मी को कहिए अलविदा

सूर्योदय भारत सम्कचार सेवा, मध्य प्रदेश : बर्जर पेंट्स इंडिया लिमिटेड, जो देश की दूसरी सबसे बड़ी और तेजी से बढ़ रही पेंट कंपनी है, ने अपने नए होम कूलिंग पेंट्स लॉन्च किए हैं। इनमें वेदरकोट एंटी डस्ट कूल, रूफ कूल एंड सील और टैंक कूल पेंट्स शामिल हैं। कंपनी ने गर्मी और तापमान में लगातार बढ़ोतरी को ध्‍यान में रखते हुए ये पेंट्स बनाए हैं। लोगों को घर को ठंडा रखने के लिए अच्छे और पर्यावरण के अनुकूल समाधानों की जरूरत है। ये पेंट्स घर को ठंडा रखने में मदद करते हैं और पर्यावरण को नुकसान पहुँचाए बिना आरामदायक माहौल प्रदान करते हैं।

जलवायु परिवर्तन के प्रभाव बेहद गंभीर हो रहे हैं। इससे शहरों में “अर्बन हीट आइलैंड” की समस्या बढ़ रही है, जहाँ ज्यादा आबादी, कंक्रीट की इमारतें और कम पेड़-पौधों की वजह से तापमान बहुत ज्यादा रहता है।

वेदरकोट एंटी डस्ट कूल बाहरी दीवारों के लिए धूल से बचाव और सतह को ठंडा रखने का दोहरा फायदा देता है।होमशील्ड टैंक कूल खासतौर पर रूफटॉप पानी की टंकियों के लिए बनाया गया है। यह टंकी के पानी को ठंडा रखता है, खासकर जहाँ धूप सीधे टंकी पर पड़ती हो।

बर्जर पेंट्स इंडिया लिमिटेड के एमडी और सीईओ अभिजीत रॉय ने कहा, “हम आधुनिक जीवन की चुनौतियों को बखूबी समझते हैं। इसलिए, हम ऐसे समाधान देना अपनी जिम्मेदारी मानते हैं, जो भविष्य को ध्यान में रखें और रोजमर्रा की जिंदगी के लिए उपयोगी हों। बढ़ता तापमान एक बड़ी समस्या है, और हमारा फोकस ऐसे नए प्रोडक्‍ट्स पेश करने पर है, जो तुरंत राहत दें और लंबे समय तक पर्यावरण के लिए फायदेमंद रहें। वेदरकोट एंटी डस्ट कूल, होमशील्ड रूफ कूल एंड सील, और होमशील्ड टैंक कूल जैसे प्रोडक्ट्स भारतीय परिवारों को बदलते मौसम और जलवायु के साथ बेहतर और स्मार्ट तरीके से तालमेल बिठाने में मदद करते हैं।“

Loading...

Check Also

‘‘जो लोग गोडसे का समर्थन कर रहे हैं, वे मुझे गद्दार कहते हैं, असल में ये लोग गद्दार हैं’’ : दिग्विजय सिंह

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, भोपाल/ इंदौर / महू : कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com