
मनोज श्रीवास्तव, लखनऊ : पश्चिमी विछोह के कारण उत्तर प्रदेश में दो दिवसीय बारिश,आकाशीय विद्युत, ओला वृष्टि, आंधी तूफान से 11 जनपदों में 13 पुरूष और 5 महिला समेत 18 लोगों मौत की सूचना है। जबकि 4 जिलों में 2 भैंस, 2 गाय, 1 पड़िया व 4 बकरी समेत 9 पशु हानि हुई। प्रदेश के 75 में से 36 जिलों में वर्षा हुई। फसलों की तबाही का अनुमान लगाया जा रहा है।
राहत आयुक्त के कार्यालय द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार कानपुर देहात में आकाशीय विद्युत से दो लोगों राजेन्द्र व हीरालाल की मौत हुई है। फतेहपुर में अरविंद कुमार व कुलदीप कुमार की मौत भी आकाशीय विद्युत से हुई। फिरोजाबाद में पदमवीर सिंह व ललिता देवी की मौत आकाशीय विद्युत की चपेट में आने से हुई।
जबकि टीन शेड गिरने से कन्नौज में बहादुर नामक व्यक्ति की मौत हो गयी। संतकबीरनगर जिले में आरती नाम की महिला आकाशीय विद्युत की चपेट में आने से मर गयी। सीतापुर में दीवार गिरने से दबी कुसुमा देवी व आकाशीय विद्युत से हरिश्चन्द्र भार्गव की मौत हो गयी। सिद्धार्थनगर में घनश्याम नामक व्यक्ति की मौत आकाशीय विद्युत की चपेट में आने से हो गयी।
आजमगढ़ जिले में जाकिर, संदीप पांडेय और कुमारी अंजू यादव की आकाशीय विद्युत की चपेट में आने से जान चली गयी। अमेठी जिले की प्रभावती भी आकाशीय विद्युत की शिकार होने से मर गयीं। बाराबंकी के नौमीलाल की आंधी तूफान में टीन शेड की चपेट में आने से मौत हो गयी। जबकि बलिया के नकुल यादव आंधी तूफान में पेड़ गिरने से उसकी चपेट में आ गये।परिणामस्वरूप उनकी भी जान चली गयी। पुलिस, पीएसी के साथ एनडीआरएफ के जवान भी बचाव कार्य मे तत्परता से जूझ रहे हैं।