ब्रेकिंग:

अग्निवीर की भर्ती के लिए सीईई-2025 हेतु ऑनलाइन पंजीकरण की तिथि 25 अप्रैल तक बढ़ाई गई

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : भर्ती वर्ष 2025-26 के लिए अग्निवीर और जूनियर कमीशन अधिकारी/अन्य रैंक की भर्ती के लिए ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंस एग्जाम (सीईई) के लिए पंजीकरण की तिथि 25 अप्रैल 2025 तक बढ़ा दी गई है। पहले अंतिम तिथि 10 अप्रैल 2025 थी।

सेना भर्ती कार्यालय, आगरा के अंतर्गत आनेवाले 12 जिलों – अलीगढ़, एटा, इटावा, फिरोजाबाद, हाथरस, जालौन, झांसी, कासगंज, ललितपुर, मैनपुरी और मथुरा के अभ्यर्थियों के लिए अग्निवीर जनरल ड्यूटी, अग्निवीर तकनीकी, अग्निवीर क्लर्क/स्टोर कीपर तकनीकी, अग्निवीर ट्रेड्समैन 10वीं पास और 8वीं पास श्रेणियों के रूप में भर्ती के लिए ऑनलाइन पंजीकरण जारी है। भर्ती वर्ष 2025-26 के लिए अग्निवीर और जूनियर कमीशंड अधिकारी/अन्य रैंक की भर्ती के लिए ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा के लिए पंजीकरण 25 अप्रैल 2025 तक बढ़ा दिया गया है।

17 ½ से 21 वर्ष की आयु वर्ग के अभ्यर्थी पंजीकरण के लिए पात्र हैं। पॉलिटेक्निक और आईटीआई डिप्लोमा धारक अतिरिक्त बोनस अंकों के साथ अग्निवीर तकनीकी ट्रेड में प्रवेश के लिए पात्र हैं।

भर्ती वर्ष 2025-26 से ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंस एग्जाम (सीईई) और रैली के संचालन में कुछ बदलाव किए गए हैं। ऑनलाइन सीईई 13 भाषाओं (अर्थात अंग्रेजी, हिंदी, मलयालम, कन्नड़, तमिल, तेलुगु, पंजाबी, उड़िया, बंगाली, उर्दू, गुजराती, मराठी और असमिया) में आयोजित की जाएगी और उसके बाद वर्ष के अंत में सेना भर्ती रैली आयोजित की जाएगी। सभी अभ्यर्थियों को ऑनलाइन सीईई के लिए joinindianarmy.nic.in पर जाकर अपना ऑनलाइन पंजीकरण पूरा करना होगा।

इस वर्ष से 1.6 किमी दौड़ परीक्षण में अतिरिक्त रन टाइमिंग के साथ चार रेस ग्रुप एनक्लोजर शुरू किए जा रहे हैं। शारीरिक फिटनेस टेस्ट (पीएफटी) और शारीरिक माप परीक्षण (पीएमटी) उत्तीर्ण करने वाले सभी अभ्यर्थियों को नीति के अनुसार अनुकूलन क्षमता परीक्षण से गुजरना होगा।

पंजीकरण प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी नीचे दिए गए क्यूआर कोड को स्कैन करके प्राप्त की जा सकती है !

Loading...

Check Also

मेसर्स आर0जी0 मोबिलिटी के मध्य वातानुकूलित इलेक्ट्रिक बसों के संचालन को लेकर एमओयू हस्ताक्षरित

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com