ब्रेकिंग:

श्री गणेश महोत्सव-2022 में बीबीडी के छात्रों ने की रंगारंग प्रस्तुति

अनुपूरक न्यूज एजेंसी, लखनऊ। बीबीडी शैक्षणिक परिसर में हो रहे गणेश महोत्सव 2022 के तीसरे दिन बीबीडी एजूकेशनल ग्रुप के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रमों की अद्भुत छठा बिखेरी, पूरा कार्यक्रम विध्न विनाशक गजानन-गणपति महराज को समर्पित रहा। कार्यक्रम की शुरूआत टीम टेक्नोवाइव्स द्वारा गणेश वंदना हे गजानन वक्रतुण्ड महाकाय भजन पर गणेश नृत्य प्रस्तुत किया गया। इसी श्रंृखला मेें छात्रों द्वारा समूह गान (ग्रुप सांग) गणनायकाय गणदेवताय गणादक्षाय यदी मही, सुख कर्ता दुख हर्ता, लम्बोदर तू विनायकाय, बलालेश्वर मोरया गाकर पूरा पण्डाल को भक्तिमय कर दिया। टीम संकल्प द्वारा नृत्य नाटिका शिव तांडव किया। तथास्तु बैंड द्वारा जटाधवी गलब जलभ प्रवाह और शिव तांडव पर शानदार प्रस्तुति दी। बंदिश म्यूजिक परफारमेंस में मोरया रे बप्पा मोरया, रिद्धि सिद्धि, ऊ देवा देवा पर शानदार डांस किया गया, जिसे देखकर उपस्थित दर्शक झूम उठे। टीम आइना द्वारा विनायक सेना द्वारा एक दंताय वक्र तुण्डाय, शम्भू सुतया आदि गानों पर नृत्य किया गया जिसे देखकर उपस्थित दर्शको की तालियों से पंडाल गुंजायमान हो गया।

आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारत विकास परिषद के राष्ट्रीय आयोजन सचिव सुरेश जैन उपस्थित रहे। इस अवसर पर बी0बी0डी0 एजूकेशनल ग्रुप की चेयरपर्सन अलका दास गुप्ता ने पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया।आज इस महोत्सव में बी0बी0डी0 एजूकेशनल ग्रुप के छात्र-छात्राओं एवं आसपास के गांवो से हजारो की संख्या में उपस्थित होकर भजन संध्या का भरपूर आनन्द लिया।

आज की सांयकालीन महाआरती में बी0बी0डी0 एजूकेशनल ग्रुप की चेयरपर्सन अलका दास गुप्ता, बी0बी0डी ग्रुप के प्रेसीडेंट विराज सागर दास और देवांशी दास ने भाग लिया और महाप्रभु श्री गणेश जी की आरती की। तत्पश्चात् महाआरती के बाद भक्तों को लडडू एवं खील बतासे का प्रसाद का वितरण किया गया।इस अवसर पर बी0बी0डी0 एजूकेशनल गु्रप मुख्य अधिषासी निदेशक आर0के0 अग्रवाल, अरूण गुप्ता, राजीव बाजपेयी, कैलाश पाण्डेय के साथ ही सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित रहे।कल होने वाले कार्यक्रमों में विश्वविख्यात भजन व लोकगीत गायिका मैथिली ठाकुर ग्रुप की प्रस्तुतियां दी जायेगी।

Loading...

Check Also

शिक्षामित्र स्थानांतरण समायोजन आदेश जारी, शिक्षामित्रों ने मुख्यमंत्री एवं बेसिक शिक्षा मंत्री का जताया आभार

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : उत्तर प्रदेश के लाखों शिक्षामित्रों के लिए राहतभरी खबर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com