अशाेक यादव, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण में आज 11 जिलों की 58 सीटों पर वोटिंग हो रही है। सभी 11 जिलों में वेस्टर्न यूपी के कई जिले हैं। कोरोना काल में हो रही इस वोटिंग को लेकर लोगों में भी उत्साह नजर आ रहा है, खासकर फर्स्ट टाइम वोटर में। इसी बीच बीएसपी अध्यक्ष और यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने लोगों से वोटिंग की अपील की है।
मायावती ने कहा है कि गरीबी, बेरोजगारी और महंगाई से मुक्ति के लिए विकल्प चुनने का बेहतर मौका है। उन्होंने चुनाव को लेकर ट्वीट किया कि यूपी विधानसभा चुनाव के लिए पश्चिमी यूपी में 11 जिलों के 58 विधानसभा क्षेत्रों में आज प्रथम चरण के मतदान में आप सभी का हार्दिक स्वागत। यह फैसले की घड़ी है कि यूपी में आने वाले पांच वर्ष आपके लिए पहले की तरह ही दुख और लाचारी भरे होंगे या आप अपना उद्धार स्वयं करने योग्य बनेंगे।
मायावती ने एक और ट्वीट में लिखा कि बीएसपी सामाजिक परिवर्तन और आर्थिक मुक्ति का मूवमेन्ट है जिसका लक्ष्य गरीबों, मजदूरों, किसानों, छोटे व्यापारियों व अन्य मेहनतकश समाज को लाचार व गुलाम जिन्दगी से मुक्ति दिलाकर उन्हें सत्ता में उचित भागीदार बनाना है, जो भाजपा, सपा व कांग्रेस आदि पार्टियों के बूते की बात नहीं।