ब्रेकिंग:

वेटरन एक्टर सचिन पिलगांवकर बने शिर्डी वाले साईं बाबा के सूत्रधार

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, मुंबई : सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न का नवीनतम शो शिर्डी वाले साईं बाबा दर्शकों को आस्था और आत्म-परिवर्तन की एक गहन यात्रा पर ले जाने का वादा करता है। साईं बाबा की अमर शिक्षाओं पर आधारित यह शो अब और भी समृद्ध होने जा रहा है, क्योंकि इसमें प्रतिष्ठित अभिनेता और बहुआयामी कलाकार सचिन पिलगांवकर सूत्रधार (नरेटर) और मार्गदर्शक के रूप में शामिल हो रहे हैं।

सूत्रधार के रूप में सचिन पिलगांवकर हर एपिसोड में दर्शकों का मार्गदर्शन करेंगे, यह समझाते हुए नजर आएँगे कि साईं बाबा के सरल किंतु प्रभावशाली संदेश आज के समय में भी कितने प्रासंगिक और प्रेरणादायक हैं। उनकी आवाज़ शो की कहानियों को एक नई ऊँचाई देगी और करुणा, आशा व परोपकार जैसे मूल्यों को सामने लाएगी। भारतीय सिनेमा और टेलीविज़न में अपने असाधारण योगदान के लिए जाने जाने वाले सचिन पिलगांवकर अपनी भावनात्मक गहराई और गरिमा से इस शो को और प्रभावशाली बनाएंगे। साईं बाबा के प्रति उनकी आस्था उनके सूत्रधार की भूमिका को और भी भावपूर्ण बना देती है।

सचिन पिलगांवकर ने कहा-यह मेरे लिए एक गहरी भक्ति है। मैं हमेशा से साईं बाबा का एक समर्पित अनुयायी रहा हूँ। उनकी शिक्षाओं ने मेरे जीवन में निरंतर शक्ति और मार्गदर्शन किया है। जब मुझे इस शो का सूत्रधार बनने को कहा गया, तो मेरे लिए यह एक पेशेवर सेवा से कहीं ज़्यादा था। ऐसा लगा कि मैं सूत्रधार बनकर मेरी आस्था को एक कदम आगे लेकर जा रहा हूं। मैं बाबा के ज्ञान की सादगी, गहराई और कालातीत प्रासंगिकता को व्यक्त करना चाहता हूँ। लोगों को याद दिलाना चाहता हूँ कि उनके प्रेम, करुणा और विनम्रता के मूल्यों की आज पहले से कहीं ज़्यादा ज़रूरत है।

देखिए शिर्डी वाले साईं बाबा, हर सोमवार से शुक्रवार, शाम 7 बजे, केवल सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न और सोनी लिव पर।

Loading...

Check Also

नम्रता अदाणी ने स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी की ‘फ्यूचर ऑफ वर्क फॉर वीमेन समिट’ में महिला सशक्तिकरण पर जोर दिया

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : अदाणी ग्रुप की डायरेक्टर नम्रता अदाणी ने स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com