
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अलीगंज, लखनऊ में बुधवार मुख्यमंत्री मिशन रोजगार योजना के अन्तर्गत टाटा मोटर्स लिमिटेड, लखनऊ द्वारा कैम्पस ड्राइव / शिशिक्षु मेले का आयोजन किया गया। शुभारंभ संस्थान के प्रधानाचार्य राज कुमार यादव द्वारा किया गया।
उन्होंने प्रशिक्षार्थियों को संस्थान का नाम रोशन करने हेतु प्रेरित किया तथा टाटा मोटर्स के प्रतिनिधि अनुज वर्मा से आग्रह किया कि अधिक से अधिक अभ्यर्थियों को रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएं। ट्रेनिंग, काउंसलिंग एवं प्लेसमेंट अधिकारी एम.ए. खाँ ने जानकारी दी कि इस कैम्पस ड्राइव में कुल 183 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया, जिनमें से 125 अभ्यर्थी चयन की प्रक्रिया हेतु अर्ह पाए गए। साक्षात्कार के उपरांत 92 अभ्यर्थियों को नौकरी का प्रस्ताव दिया गया।
चयनित अभ्यर्थियों को शिशिक्षु के रूप में ₹13,060 प्रतिमाह स्टाइपेंड तथा अस्थायी कामगार के रूप में ₹14,827 प्रतिमाह वेतन के अतिरिक्त अन्य सुविधाएं भी प्रदान की जाएंगी। जो अभ्यर्थी इस प्रक्रिया में चयनित नहीं हो सके, वे 15 अप्रैल 2025 को आयोजित होने वाले आगामी कैम्पस ड्राइव में प्रतिभाग कर सकते हैं। रोजगार मेले की सफलता में अनुदेशक जिल्लुर रहमान, एचसीएल फाउंडेशन समर्थित ग्रे-सिम लर्निंग फाउंडेशन के विपिन विश्वकर्मा, रवि गौतम सहित अन्य स्टाफ सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।