राहुल यादव, लखनऊ। मंगलवार को रायबरेली-अमेठी रेलखण्ड के गौरीगंज से जायस के मध्य लगभग 18 किलोमीटर के नवनिर्मित रेलमार्ग के दोहरीकरण व विद्युतीकरण के कार्य का निरीक्षण मुख्य रेल संरक्षा आयुक्त, उत्तर परिक्षेत्र एस. के. पाठक ने किया गया।
गौरतलब है कि रायबरेली से प्रतापगढ़ रेलखण्ड के अंतर्गत अमेठी से गौरीगंज (लगभग 13 किलोमीटर) के दोहरीकरण के कार्य की स्वीकृति दिनांक 05.03.2020 को मिल गई थी, दिनांक 24-04-2019 को उतरेठिया- श्रीराजनगर (29 किलोमीटर) के दोहरीकरण का कमीशन किया गया था एवं दिनांक 24.01.2020 को श्रीराजनगर-कुंदनगंज (लगभग 16 किलोमीटर) के मध्य नवनिर्मित दोहरीकरण व विद्युतीकरण का कमीशन किया गया था।उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक जगतोष शुक्ला ने बताया कि आज के निरीक्षण के दौरान मुख्य रेल संरक्षा आयुक्त ने गौरीगंज से बनी एवं बनी से जायस स्टेशनो के मध्य मोटर ट्राली के द्वारा दोहरीकरण के कार्य का निरीक्षण किया। साथ ही बनी, जायस स्टेशनो का व इनके यार्ड का भी गहन निरीक्षण किया। इस रेल खण्ड पर गौरीगंज से जायस के मध्य निर्धारित अधिकतम मानक गति सीमा पर ट्रेन चलाकर गति सीमा का परीक्षण किया गया। मुख्य रेल संरक्षा आयुक्त ने सम्पूर्ण मानकों, संसाधनों, संरक्षा उपकरणों एवं अन्य आवश्यक प्रक्रियाओं का गहनता से निरीक्षण किया एवं रक्षा व यात्री हितों के सर्वोच्च मानको को प्राप्त करने हेतु सुझाव एवं निर्देश भी दिए गए। नवीन दोहरीकरण सह विद्युत् रेल मार्ग की कमीशनिंग के उपरांत परिचालन प्रारंभ हो जायेगा जिससे यात्रियों की यात्रा और अधिक सुगम तथा सुविधाजनक हो जाएगी। इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक उत्तर रेलवे लखनऊ संजय त्रिपाठी ने अवगत कराया कि यह मार्ग जिसपर प्रतिदिन यात्री गाडियों व मालगाड़ियो का आवागमन होता है एवं इस प्रकार यात्रियों एवं व्यापारियों के आवागमन एवं व्यापारिक दृष्टिकोण से यह मार्ग अधिक सुविधाजनक होगा साथ ही इस दोहरीकरण सह विद्युतीकरण के द्वारा गाडियों की गति भी बढेगी ।