अशोक यादव, लखनऊ। देश में कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। लॉकडाउन खत्म होने से एक दिन पहले आए स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी तक कोरोना के 9,152 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं।
इसके अलावा 308 लोगों की मौत हुई है। पिछले 12 घंटों में कोरोना वायरस के 705 मरीज मिले हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सोमवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक, महाराष्ट्र में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 1985 हो गई है। राज्य में अभी तक 217 लोग ठीक हो चुके हैं।
इसके अलावा 149 की मौत हुई है। वहीं, दिल्ली में कोरोना के मामले 1154 हो गए हैं। 24 लोगों ने संक्रमण के चलते जान गंवाई है।
कोरोना के मरीजों की संख्या तमिलनाडु में भी हजार के पार पहुंच चुकी है। राज्य में 1075 कोरोना पॉजिटिव मामले अभी तक सामने आए हैं। 11 लोगों की मौत हुई है। वहीं, गुजरात में कोरोना वायरस के 516 मामले सामने आ चुके हैं, जबकि 25 लोगों ने जान गंवाई है।
कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए देश में लॉकडाउन लागू है। 21 दिनों के लिए लोगों को घरों के बाहर निकलने की इजाजत नहीं है।
हालांकि, जरूरी सेवाओं वाले लोग घर के बाहर निकल सकते हैं। यह लोकडाउन 14 अप्रैल को खत्म हो रहा है। माना जा रहा है कि देश में लॉकडाउन को बढ़ाया जा सकता है लेकिन अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।