ब्रेकिंग:

रूसी सेना को मिली बड़ी सफलता, मारियूपोल में यूक्रेनी ब्रिगेड सहित 1026 सैनिकों ने किया सरेंडर

मारियूपोल। यूक्रेन-रूस युद्ध के बीच, मारियूपोल में रूसी सेना ने बड़ी कामयाबी का दावा किया है। मारियूपोल में यूक्रेन की पूरी ब्रिगेड ने सरेंडर कर दिया है। यूक्रेन की 36वीं मरीन ब्रिगेड ने आत्मसमर्पण किया है। इस आत्मसमर्पण के तहत,1026 सैनिकों ने हथियार डाले हैं। हथियार डालने वालों में 162 यूक्रेनी अधिकारी भी शामिल हैं।

रूस का दावा है कि दोनेत्स्क के बागियों के साथ रूसी सेना ने जो घेराबंदी की थी, उसमें रूस को बड़ी सफलता मिली है। इससे पहले आमने-सामने की लंबी लड़ाई चली, जिसके बाद 95 प्रतिशत इलाके में रूस ने कब्जा कर लिया। क्रीवरी खैरसॉन से बिल्कुल सटा हुआ इलाका है। यहां से 50 किलोमीटर की दूरी पर रूसी सेना रुकी हुई है।

क्रीवरी राष्ट्रपति जेलेंस्की का भी इलाका है। यहां पर लड़ाई लगातार चल रही है। क्रीवरी को पाने की कोशिश की जा रही है। समुद्र से आना जना बिलकुल रुक गया है। यह इकोनॉमिक हब है और इस्पात का सेंटर भी है। इसलिए इसे निशाना बनाया जा रहा है। यहां के बाहरी इलाकों में 15 गांव हैं जहां आर-पार की लड़ाई छिड़ी हुई है।

Loading...

Check Also

मोरक्को में मावाज़ीन फेस्टिवल में परफ़ॉर्म करने वाली पहली भारतीय कलाकार बनीं ज़हरा एस खान !

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : मशहूर ब्रिटिश-भारतीय गायिका और अदाकारा ज़हरा एस खान, भारतीय संगीत …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com