ब्रेकिंग:

पीएसएलवी-सी50/सीएमएस-01 मिशन का काउंटडाउन शुरू

ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण वाहन पीएसएलवी-सी50 के संचार उपग्रह सीएमएस-01 के साथ प्रक्षेपण को लेकर 25 घंटें की उल्टी गिनती बुधवार को 14.41 बजे शार रेंज में शुरू हुई। इसरो ने कहा कि पीएसएलवी-50 यहां से 100 किलोमीटर दूर सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र के श्रीहरिकोटा स्थित शार रेंज के दूसरे लांच पैड से गुरूवार को 15.41 बजे उड़ान भरेगा।

लांच प्राधिकरण बोर्ड द्वारा मिशन के लिए आगे बढ़ने के लिए हरी झंडी दिखाये जाने के बाद इस वर्ष के दूसरे मिशन की उलटी गिनती शुरू हुई। इसरो ने एक ट्वीट में कहा, “पीएसएलवी-सी 50 / सीएमएस -01 मिशन के प्रक्षेपण के लिए उल्टी गिनती आज सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र  के श्रीहरिकोटा के शार रेंज में 0241 बजे शुरू हुई।”

Loading...

Check Also

10 साल में बड़े-बड़े दावे करने वाले सत्ता पक्ष के साथियों ने सुरक्षा ‘कवच’ को तोड़ने की कोशिशें कीं : प्रियंका गांधी

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, नई दिल्ली : लोकसभा में अपने पहले भाषण में कांग्रेस सांसद …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com