प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार सुबह करीब 10:30 बजे भारतीय वायुसेन के विशेष विमान से प्रयागराज पहुंचे। एयरपोर्ट पर गवर्नर आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई भाजपा नेताओं ने पीएम मोदी का स्वागत किया। इसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी हेलीकॉप्टर से प्रयागराज के परेड मैदान पहुंचे जहां उन्होंने दिव्यांगजनों और बुजुर्गों को सहायता उपकरण दिए। परेड मैदान में बने विशाल पंडाल पर पीएम मोदी ने 27 हजार दिव्यांगजन व बुजुर्गों को उपकरण दिए और करीब 300 विशेष दिव्यांगजन से मन की बात की। पीएम दस दिव्यांगजन को अपने हाथ से उपकरण देकर उनसे अलग से मन की बात भी की।
Prime Minister Narendra Modi distributes assistive aids&devices to senior citizens & the differently-abled, at a distribution camp in Prayagraj. pic.twitter.com/rbX2VHEtzB
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 29, 2020