राहुल यादव, लखनऊ : यात्री ट्रेन सेवाओं की श्रेणीबद्ध बहाली में एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में , भारतीय रेलवे मौजूदा श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के अलावा आज से 200 ट्रेनों का संचलन प्रारम्भ हो गया है । पूर्वोत्तर रेल के लखनऊ मंडल के जन संपर्क अधिकारी महेश गुप्ता ने बताया कि यात्रा से पूर्व यात्रियों को स्टेशन पर बहुत पहले आने की आवश्कता नही है । स्टेशन परिसर में गाड़ियों के प्रस्थान के समय से 02 घंटे 15 मिनट पहले ही प्रवेश की अनुमति है तथा ट्रेन के प्रस्थान के समय से 15 मिनट पहले ही स्टेशन पर यात्रियों का प्रवेश रोक दिया जायेगा ।
लखनऊ से चलने वाली गाड़ी :
02533 लखनऊ – छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुम्बई एक्सप्रेस विशेष गाड़ी का प्रस्थान समय 19.45 बजे है । यह गाड़ी का प्रस्थान व ठहराव गाड़ी सं 0 12553 लखनऊ पुष्पक एक्सप्रेस के समय – सारिणी के अनुसार होगा ।
02229 लखनऊ – नई दिल्ली लखनऊ मेल विशेष गाड़ी का प्रस्थान समय 22.00 बजे है । इस गाड़ी का प्रस्थान व ठहराव गाड़ी सं 0 12229 लखनऊ मेल के समय – सारिणी के अनुसार होगा ।
गोरखपुर से चलने वाली गाड़ियाँ :
02555 गोरखपुर – हिसार विशेष गाड़ी का प्रस्थान समय 16.35 बजे है उक्त गाड़ी का प्रस्थान व ठहराव गाड़ी सं 0 12555 गोररखपुर – हिसार – गोरखपुर गोरखधाम एक्सप्रेस के समय – सारिणी के अनुसार होगा ।
02541 गोरखपुर – लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस विषेष गाड़ी का प्रस्थान समय 21.50 बजे है । गाड़ी का प्रस्थान व ठहराव 12541 गोरखपुर – लोकमान्य तिलक टर्मिनस – गोरखपुर एक्सप्रेस के समय – सारिणी के अनुसार होगा ।
01016 गोरखपुर – लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस विशेष गाड़ी 03 जून , 2020 से गोरखपुर से चलायी जायेगी । जिसका प्रस्थान समय 19.00 बजे है । गाड़ी का प्रस्थान व ठहराव गाड़ी सं 0 11016 गोरखपुर – लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस के समय – सारिणी के अनुसार होगा ।
09038 गोरखपुर – बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस विषेष गाड़ी 05 जून , 2020 से गोरखपुर से चलायी जायेगी । जिसका प्रस्थान समय 13.20 बजे है । गाड़ी का प्रस्थान व ठहराव गाड़ी सं 0 19038 गोरखपुर – बान्द्रा टर्मिनस अवध एक्सप्रेस के समय – सारिणी के अनुसार होगा ।
09090 गोरखपुर – अहमदाबाद एक्सप्रेस विशेष गाड़ी 03 जून , 2020 से गोरखपुर से प्रतिदिन चलायी जायेगी । यह गाड़ी गोरखपुर से 08.40 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन अहमदाबाद 14.35 बजे पहुंचेगी । इन गाड़ियों का ठहराव वाराणसी , प्रयागराज छिवकी , कटनी , जबलपुर , इटारसी , खंडवा , भुसावल , सूरत एवं बड़ोदरा स्टेशनों पर प्रदान किया गया है ।