ब्रेकिंग:

उत्तर प्रदेश में कोविड-19 से 40 और मरीजों की मौत, 2202 नए मामले सामने आए

अशाेक यादव, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोविड-19 से 40 और रोगियों की मौत के साथ ही शुक्रवार तक राज्य में इस महामारी से मरने वालो का आंकड़ा 6,830 तक पहुंच गया। वहीं, इस अवधि में संक्रमण के 2,202 नए मामले सामने आने के साथ उत्तर प्रदेश में अबतक सामने आए कुल कोविड-19 मरीजों की संख्या बढ़कर 4 लाख 66 हजार 060 हो गई।

उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने शुक्रवार को बताया कि इस समय प्रदेश में उपचाराधीन रोगियों की संख्या 28 हजार 268 है जबकि प्रदेश में अब तक 4 लाख 30 हजार 962 रोगी ठीक होकर अस्पताल से छुट्टी पा चुके हैं। उन्होंने बताया कि पिछले चौबीस घंटे में कोविड-19 से 40 और रोगियों की मौत हो गई है, जिन्हें मिलाकर प्रदेश में अब तक संक्रमण से मरने वालो की कुल संख्या 6,380 तक पहुंच गई है।

प्रसाद ने बताया कि अब तक प्रदेश में 4 लाख 66 हजार 060 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। उन्होंने बताया कि अब तक सर्वाधिक 837 मरीजों की लखनऊ में मौत हुई है। वहीं, कानपुर में 720 और वाराणसी में 314 मरीजों की जान गई है।

उन्होंने कहा कि अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के मामले शहरों से ही आ रहे थे लेकिन अब गांव से भी संक्रमित मरीज मिलने लगे हैं। ऐसे में हमे ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है। उन्होंने एक बार फिर प्रदेश की जनता से अपील की कि भले ही मामले कम हो रहे हों, लेकिन कोरोना से बचाव के लिए जो भी करना है, करते रहें।

Loading...

Check Also

बाल विकास सेवा व पुष्टाहार विभाग में 23 आश्रितों को कनिष्ठ सहायक व 01 को चतुर्थ श्रेणी पद पर मिली तैनाती

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : बाल विकास सेवा व पुष्टाहार विभाग में शनिवार को …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com