ब्रेकिंग:

शुक्रिया-प्रियंका गांधी, दो महीने से दिल्ली में फंसी प्रयागराज की तीन बहनों को प्रियंका ने अपनी व्यवस्था से घर भेजवाया

मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने लॉकडाउन में दो महीने से दिल्ली में फंसी तीन बहनों की मदद करते हुुुए अपने व्यवस्था से प्रयागराज उनके परिवार में भेजवा कर यूपी सरकार के इंतजाम की पोल खोल दिया। पार्टी के एक नेता की सिफारिश पर प्रियंका ने न सिर्फ इन तीनों बहनों के लिए ई पास का इंतजाम कराया, बल्कि उन्हें खुद अपने वाहन से वापस घर भिजवाया। इतना ही नहीं नई दिल्ली में इनका मेडिकल चेकअप कराया गया तो साथ ही रास्ते में भूख लगने पर खाने -पीने के सामान भी दिए गए। तीनों बहनें पिछले तकरीबन दो महीने से दिल्ली में फंसी हुई थीं। उनके पैसे और खाने -पीने के सामान ख़त्म हो चुके थे। मकान मालिक कई बार किराए के लिए टोक चुके थे। बहरहाल ये बहनें अब प्रयागराज में अपने घर पहुंच गईं हैं और इनका एक भी पैसा खर्च नहीं हुआ है। तीनों बहनें व परिवार के बाकी लोग काफी खुश हैं। दो महीने की मुश्किलें अब वह भूलने लगे हैं। पूरा परिवार कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा का बार -बार दिल से शुक्रिया अदा कर रहा है। उन्हें यूथ आइकॉन और रियल लीडर बता रहा है तो एक हज़ार बसें भेजे जाने की उनकी पेशकश को भी सही ठहरा रहा है। संगम नगरी प्रयागराज के नैनी की रहने वाली दो बहनें पल्ल्वी और अंजलि एमबीए करने के बाद नौकरी की तलाश में कुछ महीनों पहले ही दिल्ली गई थीं। फरवरी महीने में ही उन्हें जॉब मिली थी। दोनों बहनें दिल्ली के न्यू अशोक नगर इलाके में किराए के फ़्लैट में रहती थीं। जनता कर्फ्यू से कुछ दिन पहले ही उनकी छोटी बहन पारुल भी उनके पास पहुंच गईं। जिस इलाके में तीनों बहनें रहती थीं, वहां आस -पास कोरोना तेज़ी से अपना पांव पसार रहा था। अकेली लडकियां काफी डर गईं थीं। उन्होंने काफी कोशिशें की, लेकिन कोई कामयाबी नहीं मिली। यूपी सरकार के जन सुनवाई पोर्टल से भी कोई मदद नहीं मिली। इस बीच इनके परिवार ने प्रयागराज के कांग्रेस नेता अनिल कुशवाहा से संपर्क किया। उन्होंने प्रियंका वाड्रा से संपर्क कर तीनों बहनों के लिए ई पास- वाहन, मेडिकल टेस्ट और खाने -पीने के सामानों का इंतजाम कराया। प्रियंका वाड्रा ने इनकी जो मदद की, उसके लिए पूरा परिवार उनका बार -बार शुक्रिया अदा कर रहा है। कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद प्रमोद तिवारी ने भी प्रियंका गांधी की इस मदद पर उनका आभार जताते हुए यूपी सरकार से कांग्रेस की बसों पर सियासत नहीं करने की अपील की है।

Loading...

Check Also

लखनऊ के एएमसी स्टेडियम में आयोजित अग्निवीर भर्ती रैली में कन्नौज और हमीरपुर जिले के अभ्यर्थी शामिल हुए

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : एआरओ लखनऊ के तहत 13 जिलों के लिए मुख्यालय …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com