ब्रेकिंग:

बारामती से चुनाव लड़ने वाले युगेंद्र ने ECI में जमा कराए 9 लाख, और भी उम्मीदवारों ने EVM जांच का दिया आवेदन

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, नई दिल्ली : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 चुनाव नतीजों को लेकर कई उम्मीदवारों ने ईवीएम के माइक्रोकंट्रोलर के वेरिफिकेशन के लिए आवेदन दायर किए हैं. पुणे के 21 में से 11 उम्मीदवार आधिकारिक तौर पर माइक्रोकंट्रोलर की दोबारा जांच के लिए चुनाव आयोग में एप्लीकेशन दायर की है. बारामती सीट से एनसीपी एसपी के उम्मीदवार युगेंद्र पवार ने 19 ईवीएम के माइक्रोकंट्रोलर को सत्यापित करने के लिए जिला प्रशासन के पास एक आवेदन दायर किया है. इसके लिए उन्होंने 8 लाख 96 हजार रुपये का भुगतान किया है.

पुणे के 137 उम्मीदवारों ने किया आवेदन

युगेंद्र पवार के अलावा हडपसर उम्मीदवार प्रशांत जगताप और पुणे कैंट से कांग्रेस के उम्मीदवार रमेश बागवे शामिल हैं. ईवीएम सत्यापन के लिए चुनाव नतीजे घोषित होने के 7 दिनों के अंदर आवेदन करना होता है. ऐसे में 30 नवंबर इसकी आखिरी तारीख थी. पूरे जिले से 137 ईवीएम सेटों में माइक्रोकंट्रोलर के सत्यापन के लिए सभी उम्मीदवारों ने मिलकर 66 लाख 64 हजार रुपये का भुगतान किया है. सुप्रीम कोर्ट के दिशा निर्देशों के अनुसार जो उम्मीदवार संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों में तीसरे स्थान पर रहते हैं, वे अपने विधानसभा क्षेत्र में इस्तेमाल की गई इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन के 5 प्रतिशत माइक्रोकंट्रोलर की जांच के लिए कह सकते हैं.

कड़ी निगरानी में होता है वीवीपीएटी का परीक्षण

वहीं जिला चुनाव अधिकारियों ने पुष्टि की है कि उन्होंने सत्यापन के लिए आए अनुरोधों को राज्य चुनाव आयोग के पास भिजवा दिया है. ऐसे में माइक्रोकंट्रोलर की जांच कड़ी निगरानी में की जाएगी. जिसमें उम्मीदवार, वीवीपैट निर्माण कंपनियों के इंजीनियर शामिल होंगे. बता दें कि प्रशांत जगताप ने अपने विधानसभा क्षेत्र की 27 ईवीएम की वेरिफिकेशन की मांग की है, इसके लिए उन्होंने 12 लाख का भुगतान किया है.

Loading...

Check Also

ग्रेजुएट को एसबीआई बैंक में ऑफिसर बनने का मौका

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : ग्रेजुएशन पूरा कर बैंक भर्ती की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों के …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com