अम्बुज विराग : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा संघ व प्राइवेट शिक्षक संघ की संयुक्त जनसभा कैफ़ी आजमी सभागार, लखनऊ में आयोजित हुई ! 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका व उनकी चुनावी जिम्मेदारी को उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने बताया व् याद दिलाया ! पाठक ने 20 मई को लोकसभा चुनाव के मतदान में शिक्षकों को याद दिलाया कि आप शिक्षकों की चुनाव में अत्यंत आवश्यकता है !
पंकज सिंह ने भी यही बात अपने संबोधन में कही कि भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी / रक्षा मंत्री द्वारा किए गए कार्यों व शिक्षकों को पंचम वेतन आयोग की पूरी भूमिका में राजनाथ सिंह का महत्वपूर्ण योगदान रहा ! दयानंद इंटर कॉलेज के प्रबंधक राम उजागर शुक्ला ने विशिष्ट अतिथियों का स्वागत किया !