Breaking News

मोदी – शाह के गले की हड्डी बने योगी ! यूपी के संगठन और मंत्रिमंडल में कुछ बड़ा उलटफेर हो सकता है !

मनोज श्रीवास्तव / लखनऊ : 2022 से ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को हटाने का कसरत कर रही टीम गुजरात (नरेंद्र मोदी और अमितशाह) एक बार फिर योगी को हटाने का जोर लगाते दिख रही है, दूसरी ओर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजभवन जाकर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात की। सूत्रों ने दावा किया कि विधानमंडल के आगामी सत्र के लिये भेंट कर औपचारिक निमंत्रण दिया। इस समय यूपी की राजनीति को लेकर सत्ताधारी पार्टी में में जंग छिड़ी है उसका असर नीचे तक जा रहा है। भाजपा कार्यकर्ताओं में अजीब सी हताश निराशा भर गयी है, जिससे उबरने के लिये केंद्रीय नेतृत्व कुछ भी करने को तैयार है, लेकिन हर बार की तरह अभी तक उसकी पताका फुस्स होती दिख रही है। भाजपा नेताओं द्वारा ही लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश से पिछड़ने और कार्यकर्ताओं की उपेक्षा का बहाना बना कर यूपी में बड़ा परिवर्तन करने का माहौल बना दिया गया है। दो दिन पहले सम्पन्न हुई प्रदेश कार्यसमिति में योगी आदित्यनाथ और उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य ने कार्यकर्ताओं के कंधे का इस्तेमाल कर एक-दूसरे पर वार किये। राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा की उपस्थिति में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यदि 2027 में सरकार नहीं बनी तो आज प्रदेश में जो सम्मान मिल रहा है वह नहीं मिलेगा। योगी ने कहा कि अतिआत्मविश्वास में हम 2024 के लोकसभा चुनाव में पिछड़े हैं। राजनैतिक गलियारों में कुछ लोग इसका तात्पर्य यह निकाल दिये, कि उन्होंने नड्डा के सामने टीम गुजरात को भी संदेश दे दिया, अबकी बार 400 पार के नारे ने कार्यकर्ताओं को शिथिल कर दिया। जिसकी आड़ में एक बड़े खेमे ने यह मान लिया कि मोदी तो आ ही रहे है, अपने प्रत्याशी का अहंकार तोड़ना जरूरी है। जिसके कारण बहुत प्रत्याशीयों को पराजय का मुंह देखना पड़ा। इसी कार्यसमिति में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुये कहा, कि मुझे आपके दर्द का एहसास है, मैं भी कार्यकर्ता हूँ, कार्यकर्ताओं का दर्द मेरा दर्द है। संगठन से बड़ा कोई नहीं है। केशव के वक्तव्यों का कार्यकर्ताओं ने जम कर समर्थन किया। इस बीच पूर्व मंत्री राजेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह, कानपुर के विधायक अभिजीत सांगा, हरदोई विधायक श्याम प्रकाश, झांसी में विधानपरिषद सदस्य बाबू लाल तिवारी, विधायक रमेश मिश्रा, सदस्य विधानपरिषद देवेंद्र प्रताप सिंह ने योगी सरकार में व्याप्त भ्रष्टाचार को निशाना बनाते हुये योगी पर परोक्ष हमला किया। जिसके बाद भाजपा में योगी और केशव का खेमा फिर एक-दूसरे पर आक्रामक हो गया। मंगलवार को केशव मौर्य दिल्ली में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिले। उसके बाद प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह भी दिल्ली जाकर राष्ट्रीय अध्यक्ष से मुलाकात की। भूपेंद्र सिंह ने उत्तर प्रदेश में हार की जिम्मेदारी अपने ऊपर ले ली।

सूत्रों की मानें तो इसके बाद भी टीम गुजरात यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सबक सिखाना चाहती है। मोदी-शाह यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर शिकंजा कसने के फिराक में है, लेकिन हर बार दांव उल्टा पड़ जाने से फूंक-फूंक कर कदम बढ़ा रहे है। इस बार कार्यकर्ताओं का बढ़ता असंतोष उनके लिये सोने पे सुहागा का काम कर रहा है। जालौन में जिस पुलिस अधीक्षक द्वारा पार्टी के पूर्व विधायक और कार्यकर्ताओं का अपमान करने का आरोप लगा, योगी ने उसे जालौन से बड़े जिले गाजीपुर का कप्तान बना दिया। जिससे कानपुर क्षेत्र के कार्यकर्ताओं में गुस्सा है। भाजपा कार्यकर्ताओं का बहुत बड़ा वर्ग ये आरोप लगा रहा है कि जिस तरह योगी अधिकारियों के पक्ष में खड़े हो जाते हैं, यदि उनका यही रवैया रहा तो 2027 में भाजपा की हार कोई टाल नहीं सकता। यही बात जौनपुर की बदलापुर सीट के भाजपा विधायक रमेश मिश्रा ने भी वीडियो जारी कर कहा था। रमेश मिश्रा को राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल का खासमखास माना जाता है। बंसल 2014 में यूपी के तत्कालीन प्रभारी व वर्तमान गृहमंत्री अमितशाह के सबसे विश्वसनीय योद्धा माने जाते हैं। चूंकि अमितशाह और मोदी में कोई अंतर नहीं माना जाता, इस लिये रमेश मिश्रा के हमले को मोदी-शाह का हमला मान कर देखा जा रहा है।

लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे पर लड़े गये चुनाव के यूपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह को जिम्मेदार ठहराना कितना बड़ा शुतुरमुर्गी नाटक है। 2024 के लोकसभा चुनाव का टिकट पार्टी के चाणक्य गृहमंत्री अमितशाह माने जाते हैं, तो हार के लिये भूपेंद्र सिंह कैसे जिम्मेदार हैं ? यूपी की राजनीति में 2019 में हारी हुई 16 सीटों के लिये प्रभारी बना कर भेजे गये आउट ऑफ टर्न प्रमोशन पाकर राष्ट्रीय महामंत्री बनाये गये, यूपी के पूर्व महामंत्री संगठन सुनील बंसल के चंगुल से यूपी भाजपा कभी निकल ही नहीं पायी, तो प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह जिम्मेदार क्यों ? सूत्रों की माने तो योगी के तेवर के सामने टीम गुजरात भिड़ने से डर रही है, इस लिये प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह पर त्यागपत्र देने का दबाव बनाया जा रहा है। बीते लोकसभा चुनाव में देश भर में लोकसभा प्रत्याशियों के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कम डिमांड नहीं थी। योगी के लिये वही लोग दिक्कत खड़ी कर रहे हैं जिन्हें टीम गुजरात हवा देती है। वह लोग योगी की राह कठिन करने के चक्कर में भाजपा की राह कठिन कर दे रहे हैं। संघ का एक बड़ा वर्ग मोदी के बाद योगी में राष्ट्रीय नेतृत्व की छवि देखता है। लेकिन अमितशाह और उनके लोग लगातार योगी का कद छोटा करने में लगे रहते हैं।

Loading...

Check Also

भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर, गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे के नाम है महा भ्रष्टाचारी का रिकार्ड : अखिलेश यादव

अनुपूरक न्यूज़ एजेंसी, लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा हैं कि ...