ब्रेकिंग:

यश राज फिल्म्स ने ‘मर्दानी 3’ की रिलीज़ डेट की घोषणा की, रानी मुखर्जी का दमदार फर्स्ट लुक हुआ रिलीज़

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, मुंबई : यश राज फिल्म्स की मर्दानी सीरीज़ हिंदी सिनेमा की सबसे बड़ी महिला-केंद्रित फ्रेंचाइजी बन चुकी है, जिसे पिछले 10 वर्षों में दर्शकों का भरपूर प्यार और सराहना मिली है। यह ब्लॉकबस्टर फ्रेंचाइजी आज एक कल्ट स्टेटस प्राप्त कर चुकी है और सिनेमा प्रेमियों के बीच खास पहचान रखती है।

भारत की सबसे बड़ी और एकमात्र महिला पुलिस अधिकारी पर आधारित फ्रेंचाइजी मर्दानी अब अपने तीसरे भाग में प्रवेश कर रही है। मर्दानी 3 में रानी मुखर्जी एक बार फिर से शिवानी शिवाजी रॉय की भूमिका में नजर आएँगी। शिवानी एक निडर पुलिस अधिकारी है, जो न्याय के लिए निःस्वार्थ भाव से लड़ती है।

आज यश राज फिल्म्स ने मर्दानी 3 की रिलीज़ डेट का ऐलान कर दिया है। यह फिल्म शुक्रवार, 27 फरवरी, 2026 को रिलीज़ होगी। खास बात यह है कि इस दिन के कुछ दिन बाद ही होली का पर्व (4 मार्च) मनाया जाएगा, जो अच्छाई की बुराई पर जीत का प्रतीक है। इसी को ध्यान में रखते हुए फिल्म निर्माताओं ने इस फिल्म को एक खूनी तथा हिंसक संघर्ष के रूप में प्रस्तुत करने का इरादा जाहिर किया है। शिवानी की अच्छाई बनाम खतरनाक बुराई के बीच की यह कहानी दर्शकों का मन मोह लेगी।

रानी मुखर्जी पहले ही यह बता चुकी हैं कि यह फिल्म डार्क, डेडली और ब्रूटल यानि अंधेरी, जानलेवा और निर्मम होगी। रानी ने जबसे यह बात कही है, तब से ही इंटरनेट यूज़र्स, रानी के फैंस और फ्रेंचाइजी के प्रशंसकों के बीच जबरदस्त उत्सुकता देखी जा रही है।

Loading...

Check Also

लोको पायलटों को दी जा रही बेहतरीन सुविधायें, वर्किंग कंडीशन में आया है सुधार

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, वाराणसी : पूर्वोत्तर रेलवे पर सभी बड़ी लाइनों पर शत-प्रतिशत विद्युतीकरण …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com