नई दिल्ली। Yamaha ने भारत में यामाहा कंमपनी ने 6 ऑडियो प्रोडक्ट लॉन्च कर दिए हैं। जो जोरदार कीमत और दमदार फीचर्स के साथ आते हैं। इसमें तीन ओवर ईयर वायरलेस हेडफोन और तीन वायरलेस नेकबैंड शामिल हैं।
जापान के नामी ब्रांड यामाहा ने भारत में अपने हेडफोन और ईयरफोन की नई रेंज लॉन्च की है। यामाहा ने अभी कुल 6 ऑडियो उपकरण भारत में लॉन्च किए हैं। इनमें से तीन वायरलेस नॉयस कैंसिलेशन वाले नेक बैंड्स हैं और तीन ओवर-ईयर वायरलेस हेडफोन हैं। बता दें की इन प्रोडक्ट्स को कंमनी ने अलग- अलग आकर्षक शेप और साइज में लॉन्च किया है।
इन सभी के अलग-अलग दाम और फीचर्स हैं। जैसे-जैसे दाम बड़ता जायेगा वैसे-वैसे फीचर्स आपको लुभाने लगेंगे। भारत में Yamaha YH-L700 ओवर ईयर वायरलेस हेडफोन के दाम 43,300 रुपये रखे गए हैं। ये 3D साउंड और हेड ट्रैकिंग के साथ आते हैं।
वहीं YH-E700A Wireless नॉयस कैंसिलेशन ओवर ईयर हेडफोन की कीमत 29,900 रुपये रखी गई है। जबकि YH-E500A वायरलेस नॉयस कैंसिलेशन हेडफोन ओवर ईयर की कीमत 14,800 रुपये घोषित की गई है।
Yamaha EP-E70A नेकबैंड की कीमत 23,6000 रुपये है, जबकि EP-E50A नेकबैंड 12,400 रुपये और EP-E30A Wireless Earphones नेकबैंड 4890 रुपये में बाजार में आ रहा है। बता दें की इन सभी प्रोडक्ट्स को आप Amazon, Yamaha Music Store के साथ-साथ Bajaao.com से ले सकते हैं।