ब्रेकिंग:

पूर्वोत्तर रेलवे मण्डल कार्यालय में आईएएस – 2023 बैच के प्रशिक्षु अधिकारियों के साथ कार्यशाला आयोजित

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल में बुधवार मण्डल रेल प्रबन्धक गौरव अग्रवाल की अध्यक्षता में तथा अपर मण्डल रेल प्रबंधक (परि0) विक्रम कुमार, अपर मण्डल रेल प्रबंधक (इंफ्रा0) भुवनेश सिंह की उपस्थिति में मण्डल कार्यालय के सभागार में भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 2023 बैच के 18 प्रशिक्षु अधिकारियों के साथ विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी राहुल यादव ने कार्यशाला में उपस्थित प्रशिक्षु अधिकारियों का शाखाधिकारियों से परिचय कराया तथा पावर प्वाइंट के माध्यम से भारतीय रेलवे की संरचना एवं कार्यप्रणाली के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान की।
मण्डल रेल प्रबन्धक गौरव अग्रवाल ने अपने अनुभव साझा करते हुए रेलवे प्रबंधन में कार्य कुशलता, समय प्रबंधन और जनसेवा के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने प्रशिक्षु अधिकारियों को सलाह दी कि वे अपने कार्यक्षेत्र में नवाचार और जन-केंद्रित दृष्टिकोण अपनाएं, ताकि वे प्रभावी प्रशासक बन सकें।
इसके पश्चात मण्डल के शाखाधिकारियों द्वारा अपने कार्य क्षे़त्रों के सम्बन्ध में प्रशिक्षु अधिकारियों को अवगत कराया गया। जिसमें रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर एवं उपकरणों के निर्माण तथा अनुरक्षण, ट्रेन के इंजन, कोच एवं वैगनों के निर्माण, नियमित जांच, तकनीकी उन्नयन आदि, रेलवे के वित्तीय लेनदेन, बजट तथा नियम, यातायात एवं स्टेशन प्रबंधन, राजस्व अर्जन, रेल संरक्षा, भीड़ प्रबंधन, यात्री सुरक्षा, आपात कार्य योजना आदि महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी प्रदान की गयी।
रेलवे विभाग में कर्मचारियों की भर्ती, प्रशिक्षण, कर्मचारी कल्याण योजनाएं, अनुशासन एवं अपील नियम तथा शिकायतों के प्रबंधन पर प्रकाश डाला गया।
इसके उपरांत प्रशिक्षु अधिकारियों ने मण्डल नियंत्रक कक्ष की कार्य प्रणाली का अवलोकन किया तथा रेलवे परिचालन से संबंधित अधिकारियों एवं नियंत्रकों के साथ ट्रेन संचालन, सुरक्षा मानकों जैसे विषयों पर गहन चर्चा की।
कार्यक्रम के अन्त में वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी राहुल यादव ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।

Loading...

Check Also

दशरथपुर – ग्यासपुर संपर्क मार्ग के चौड़ीकरण कार्य के लिए हुआ भूमि पूजन

अनुपूरक न्यूज़ एजेंसी, अयोध्या : गोसाईगंज विधानसभा क्षेत्र के गयासपुर से दशरथपुर संपर्क मार्ग के …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com