ब्रेकिंग:

समाज कल्याण विभाग के सहयोग से मंगलवार को 95 निराश्रित वृद्धजनों ने संगम में किया स्नान

समाज कल्याण मंत्री के निर्देश पर निःशुल्क भोजन, आवास और आवागमन की मिल रही है सुविधा

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : प्रदेश की डबल इंजन की सरकार निराश्रित वरिष्ठजनों की सुरक्षा, स्वास्थ्य और सम्मान को लेकर लगातार कार्य कर रही है. इसी क्रम में समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण के निर्देश पर मंगलवार को देवरिया, बहराइच, अमरोहा और बिजनौर जनपद के वृद्धाश्रम में निवास करने वाले 95 वरिष्ठजनों को महाकुंभ में स्नान करवाया गया है. सभी वरिष्ठजनों को उनके जनपदों से विभागीय अधिकारी बस द्वारा कुम्भ क्षेत्र में बने समाज कल्याण के अस्थायी आश्रम तक लेकर आये हैं.

समाज कल्याण विभाग द्वारा कुंभ क्षेत्र में पहली बार कैंप स्थापित किया गया है। कैंप में वरिष्ठजनों के लिए 100 बेड की क्षमता का एक आश्रम भी तैयार किया गया है। इस आश्रम में वरिष्ठजनों को निःशुल्क भोजन, आवागमन और रुकने की व्यवस्था समाज कल्याण विभाग द्वारा की जा रही है। वरिष्ठजनों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए कैंप में डॉक्टर भी तैनात किए गए हैं।
आश्रम में रुकने वाले वरिष्ठजनों की सुबह योग और ध्यान के साथ होती है। उसके बाद सायं को भजन कीर्तन के कार्यक्रम में वरिष्ठजन हिस्सा लेते हैं। समाज कल्याण विभाग के कैंप में सामाजिक समरसता की झलक भी देखने को मिलती है।

Loading...

Check Also

आजाद हिंद फौज की असाधारण विरासत ………

अनुवाद -: संजय पराते ( कैप्टन अब्बास अली की स्मृति में इरफान हबीब का भाषण …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com