ब्रेकिंग:

वाराणसी मण्डल के अधिकारी क्लब में ऑन स्पॉट ड्राइंग एवं निबंध प्रतियोगिता के विजेता हुए पुरस्कृत

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, वाराणसी : मंडल महिला कल्याण संगठन की अध्यक्ष श्रीमती मोनिका सक्सेना के अध्यक्षता में रविवार 13 अप्रैल, 2025 को वाराणसी मंडल के लहरतारा स्थित अधिकारी क्लब में ऑन स्पॉट ड्रॉइंग एवं निबंध प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत करने हेतु पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मंडल महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा श्रीमती मोनिका सक्सेना द्वारा प्रदर्शन के आधार पर स्थान प्राप्त करने वाले 30 बच्चों को प्रशस्ति पत्र एवं नगद पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया । इस अवसर पर मंडल महिला कल्याण संगठन की समिति के सदस्याओं श्रीमती गायत्री रामकृष्णन(संयुक्त सचिव) श्रीमती रितिका सिंह (उपाध्यक्ष), श्रीमती विभा सिंह (उपाध्यक्ष) श्रीमती मधुलिका सिंह (कोषाध्यक्ष), श्रीमती प्रियंका पाण्डेय, श्रीमती मोनिका पाठक (सदस्या महिला समिति) सहित प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागी एवं उनके परिजन उपस्थित थे ।
रेलवे महिला कल्याण केंद्रीय संगठन, रेलवे बोर्ड/नई दिल्ली के निर्देशन में 15 सितम्बर एवं 22 सितम्बर, 2025 को अखिल भारतीय स्तर की ऑन स्पॉट ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन वाराणसी मंडल के वाराणसी, प्रयागराज रामबाग, मऊ, बलिया, सीवान, गोरखपुर तथा छपरा स्टेशनों पर आयोजित किया गया था, जिसमें तीनों ग्रुपों (6-9,10-12 तथा,13-15) आयु के संवर्ग में कुल 300 प्रतिभागियों ने भाग लिया था । ड्राइंग प्रतियोगिता में वाराणसी मंडल पर कार्यरत कर्मचारियों के बच्चों ने बढ़ – चढ़ कर भाग लिया ।
अध्यक्ष महिला कल्याण संगठन श्रीमती मोनिका सक्सेना ने सभी प्रतिभागियों के प्रति असीम स्नेह दर्शाते हुए, उन्हें अपनी कला के अभ्यास में निरंतर लगे रहने का आवाहन किया और लागातार मंडल का नाम आगे लेकर जायेगा। प्रतियोगिता की सफलता को देखते हुए उन्होंने ने कहा की इस वर्ष की अपेक्षा अगले वर्ष इस प्रतियोगिता मे और अधिक से कर्मचारियों के बच्चें भाग लेगें। पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का संचालन मुख्य हित निरीक्षक जितेन्द्र श्रीवास्तव ने एवं धन्यवाद ज्ञापन अध्यक्षा महिला कल्याण संगठन श्रीमती मोनिका सक्सेना ने किया ।

Loading...

Check Also

ब्रज की रसोई : बैसाखी महोत्सव पर जरूरतमंदों को नि:शुल्क भोजन में परोसा कढ़ी चावल

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : आशियानामें इण्डियन हेल्पलाइन सोसाइटी द्वारा संचालित ब्रज की रसोई …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com