लगभग हर स्मार्टफोन में WhatsApp होना अब आम बात हो गई है। Whatsapp के नए-नए फीचर्स यूजर्स को काफी आकर्षित भी करते हैं। इन दिनों Whatsapp Statusको अपडेट करना यूजर्स की पसंद बन गया है।
लेकिन कई बार यूजर के मन में यह भी आता है कि सामने वाले को बिना पता लगे ही उसका Whatsapp स्टेटस चेक कर लिया जाए। बहुत आसानी से ऐसा किया जा सकता है। यह रीड रिसिप्ट फीचर के जरिए किया जा सकता है। यह ऐसा फीचर है जिसमें टिकमार्क से यह पता लगता है कि भेजा गया मैसेज या टेक्स्ट रिसीवर तक पहुंचा है।
रिसीवर तक पहुंचा मैसेज जब उसके द्वारा पढ़ लिया जाता है तो टिक मार्क नीला हो जाता है। अगर Read Receipt फीचर को डिसेबल कर दिया जाए तो मैसेज भेजने पर सिर्फ टिक मार्क दिखेगा, यानी मैसेज भेजने वाला यह नहीं जान सकेगा कि उसका मैसेज पढ़ा गया या नहीं।
इस सुविधा को अपनाने के लिए WhatsApp अकाउंट में मौजूद Read Receipt फीचर को डिसेबल करने के लिए पहले मोबाइल सैटिंग में जाना होगा। इसके बाद अकाउंट सेक्शन पर टैप करें और प्राइवेसी पर क्लिक करें। यहां Read Receipt देखने को मिलेगा, इसे डिसेबल करना होगा। यह प्रोसेस करते ही प्रोसेस पूरा हो जाएगा।
आमतौर पर व्हाट्सऐप यूजर्स अपने कॉन्टेक्ट वाले यूजर्स के व्हाट्सऐप स्टेटस को चेक करते हैं तो उन्हें यह पता लग जाता है कि मैसेज किन-किन लोगों ने देखा। लेकिन इस फीचर को डिसेबल कर दिया गया तो यूजर यह नहीं देख सकेगा कि रिसीवर ने मैसेज देखा या नहीं।