ब्रेकिंग:

WhatsApp के इन फीचर्स को देखकर आप हो जाएंगे हैरान, जानें क्या है खासियत?

नई दिल्ली। WhatsApp हमारे जीवन का एक अटूट हिस्सा बन चुका है, हर जगह हमें इसकी जरूरत पड़ती रहती है। घर से लेकर ऑफिस के सभी जगहों पर अब हमको WhatsApp की ही जरूरत पड़ती है। नॉर्मल चैटिंग के अलावा भी WhatsApp में कई सारे अच्छे फीचर्स हैं, लेकिन सही जानकारी ना होनें के कारण हम इसका इस्तेमाल नहीं कर पाते हैं। आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे 5 ऐसे WhatsApp Features जो आपको हैरान कर देंगे।

अगर आपको किसी को WhatsApp में मैसेज भेजना है, तो अब आपको इसके लिए किसी भी नंबर को सेव करना जरूरी नहीं। अब से बिना नंबर सेव किए ही आप मैसेज भेज सकते हैं। इसके लिए आपको https://api.whatsapp.com/send?phone=XXXXXXXXXXX लिंक को पेस्ट करना है। यहां XXX की जगह कंट्री कोड और फोन नंबर डालना होगा। इसके बाद आपको Message +91XXXXXXXXXXX on WhatsApp का विकल्प मिल जाएगा। उस पर क्लिक करके आप मैसेज भेज सकते हैं।

आसान है Last Seen छुपाना

WhatsApp का एक बेहतरीन फीचर ये भी है कि आप जब भी किसी से बात करते हैं तो उसके बाद आपका लास्ट ऑनलाइन टाइन सबको दिखाई देता है, सभी लोग आपके लास्ट सीन को देख सकते हैं. ऐसे में अगर आप चाहते हो तो कोई आपके लास्ट सीन को न देखें तो इसके लिए आप WhatsApp में राइट साइड में ऊपर दिए गए तीन डॉट पर क्लिक करें. इसके बाद सेटिंग्स पर जाकर अकाउंट्स प्राइवेसी पर क्लिक करें. इसके बाद लास्ट सीन पर जाकर Everyone, My contacts Nobody पर क्लिक कर दें।

आसानी से कर सकते हैं Block

अगर आप किसी को Block करना चाहते हैं, तो व्हाट्सऐप पर इसका भी एक ऑप्शन मौजूद है। इसक लिए आप अपनी चैट विंडो को ऑन करें उसमें सबसे ऊपर दिए तीन डॉट्स को दबाएं। अब यहां आपको More के विकल्प पर Block लिखा दिखेगा, उस पर क्लिक कर के आप ये काम कर सकते हैं।

Font को करें चेंज

कई बार मन करता है कि अपने WhatsApp पर फॉन्ट को बदल लें, लेकिन होत नहीं है. अगर आप चाहते हैं कि ये चेंज हो तो उसके लिए भी ऑब्शन है। ये सभी फॉन्ट WhatsApp में ही मौजूद होते हैं. अगर आप किसी को बोल्ड में टेक्सट लिखना चाह रहे हैं तो आपको अपने टेक्स्ट के आगे-पीछे लगा देना होगा और अगर आपको इटैलिक करना है तो इसके लिए आपको टेक्सट को आगे-पीछे _ लगाना होगा। टेक्सट में अंडरलाइन देने के लिए टेक्सट के आगे-पीछे ~ लगाना होगा।

WhatsApp Live Location

अगर आप WhatsApp में किसी के साथ अपनी करेंट लोकेशन शेयर करना चाहते हैं तो इसके लिए आपके WhatsApp में ही विकल्प दिया हुआ है। दरअसल आप किसी को लोकेशन बताने की जगह स्वयं भी उसको अपनी लोकेशन भेज सकते हैं. इसके जरिए आप दूसरे की Live Location अपने पास मंगवा भी सकते हैं।

Loading...

Check Also

डिजिटल व्यक्तिगत डेटा संरक्षण विधेयक, 2023 आगामी संसद सत्र में होगा पेश

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : भारत सरकार ने दिसंबर, 2019 में संसद में व्यक्तिगत डेटा …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com