वोडाफोन ने 997 रुपये और 49 रुपये के प्रीपेड रीचार्ज पैक को अपनी वेबसाइट से हटा दिया है। इनमें से 997 रुपये का प्रीपेड रीचार्ज पैक केवल यूपी वेस्ट सर्कल में उपलब्ध था, जिसे अब वोडाफोन की आधिकारिक वेबसाइट से हटा दिया गया है। इसी प्रकार 49 रुपये के ऑल-राउंडर पैक को केवल मुंबई सर्कल से हटाया गया है। बता दें कि 997 रुपये का प्लान अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ डेटा का बेनिफिट भी देता था। वहीं, 49 रुपये का रीचार्ज पैक ऑल-राउंडर प्लान का काम करता है, जिसमें असीमित कॉलिंग, मुफ्त डेटा और एसएमएस समेत 38 रुपये का टॉक-टाइम भी मिलता है।
वोडाफोन 997 रुपये प्लान की बात करें तो यह प्लान केवल यूपी वेस्ट सर्कल में पेश किया गया था। आश्चर्य की बात यह है कि कंपनी ने इस प्रीपेड रीचार्ज पैक को पिछले महीने पेश किया था और लॉन्च के लगभग एक महीने के बाद ही इसे वेबसाइट से हटा दिया गया है। इस प्लान में यूज़र्स को हर दिन 1.5 जीबी डेटा, अनलिमिटेड लोकल व नेशनल कॉल और प्रतिदिन 100 मुफ्त एसएमएस मिलते थे। इस प्लान की वैधता 180 दिनों यानी 6 महीने थी। प्लान के साथ यूज़र्स को 499 रुपये का एक साल का वोडाफोन Play सब्सक्रिप्शन और 999 रुपये का एक साल का जी 5 सब्सक्रिप्शन भी मिलता था।
बात करें वोडाफोन के 49 रुपये के ऑल राउंडर पैक की तो यह प्लान यूं तो अधिकतर सर्कल में उपलब्ध है, लेकिन कंपनी ने इसे मुंबई सर्कल से हटा दिया है। इस पैक में 38 रुपये का टॉकटाइम मिलता है और साथ ही किसी भी नेटवर्क पर असीमित कॉलिंग की सुविधा भी मिलती है। इस प्लान की वैधता 28 दिन है। यूज़र्स को इस प्लान में 100 एमबी डेटा भी मिलता है। इस प्लान के हटाए जाने के बाद फिलहाल वोडाफोन मुंबई के पेज पर केवल 39 रुपये और 79 रुपये के ऑल राउंडर प्रीपेड रीचार्ज पैक उपलब्ध हैं, जिनमें क्रमश: 14 दिन और 28 दिन की वैधता मिलती है।
इस कदम के बाद अब मुंबई सर्कल में वोडाफोन का न्यूनतम मासिक रीचार्ज पैक 79 रुपये का हो गया है। इस जानकारी को सबस पहले ड्रीम DTH ने रिपोर्ट किया था। हालांकि इन रीचार्ज पैक को स्थाई रूप से बंद किया गया है या केवल वेबसाइट से हटाया गया है, फिलहाल इससे संबंधित किसी प्रकार की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।