अनुपूरक न्यूज़ एजेंसी, लखनऊ। बीबीडी ग्रुप के अध्यक्ष एवं उ0प्र0 बैडमिंटन एसोसिएशन के चेयरमैन, श्री अखिलेश दास फाउंडेशन के अध्यक्ष विराज सागर दास ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता जी के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की.
विराज सागर दास जी ने कहा की देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पूजनीय माँ के निधन का समाचार बेहद दुखद है। इस मुश्किल समय मे बीबीडी परिवार प्रधानमंत्री व उनके परिजनों के साथ है। उन्होंने प्रधानमंत्री की माता जी को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि ईश्वर पुण्य आत्मा को शांति प्रदान करे तथा अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करें!