ब्रेकिंग:

ग्रामीणों को दंत सुरक्षा के प्रति किया गया जागरुक

अनुपूरक न्यूज एजेंसी, रेणुकूट। हिण्डाल्को के मुखिया एन0 नागेश के मार्गदर्शन में एंव ग्रामीण विकास विभाग के प्रमुख अविजीत के नेतृत्व में हिण्डाल्को ग्रामीण विकास विभाग द्वारा ग्रामीण चिकित्सा सेवाओं के अंर्तगत म्योरपुर ब्लॉक में रासपहरी गाँव के पंचायत भवन में डेंटल जनजागरण शिविर का आयोजन आयोजित किया गया। आयोजन का मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों को स्वंय एवं बच्चों के दाँतों की देखभाल के प्रति जागरुक करना और उन्हें स्वस्थ दाँतों के महत्व को समझाना था। शिविर में आसपास के गाँवों के 45 ग्रामीणों ने प्रतिभाग किया। शिविर में दन्त चिकित्सक, डॉ0 आाकिफ़ जावेद ने दाँतों की जाँच, मौखिक स्वच्छता के टिप्स, दाँतों की सफाई के तरीके, टॉफी खाने से होने वाले नुकसान, दाँतों को सुरक्षित रखने में नमक और गर्म पानी की भूमिका, ब्रस करने की सही विधि के अलावा कई तरह की जानकारियाँ दी। साथ ही उन्होंने बताया कि रात में दूध पीने के बाद कभी भी बिना कुल्ला किये नही सोना चाहिए। दाँतो में अन्न के टुकडें फंसे रहने अथवा मीठे पदार्थ के फंसे रहने के कारण कीटाणु पनपते है जो दाँतों को कमजोर करते है अतः हमें सोने से पहले रात में अवश्य ही मुँह साफ करना चाहिए। उन्होंने ग्रामीणों को तंबाकू तथा पान मसाला से होने वाली बीमारियों के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम को सफल बनाने में अनूप मिश्रा एंव हिण्डाल्को ग्रामीण विकास विभाग की टीम का सराहनीय योगदान रहा।

Loading...

Check Also

शिक्षामित्र स्थानांतरण समायोजन आदेश जारी, शिक्षामित्रों ने मुख्यमंत्री एवं बेसिक शिक्षा मंत्री का जताया आभार

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : उत्तर प्रदेश के लाखों शिक्षामित्रों के लिए राहतभरी खबर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com