ब्रेकिंग:

उत्तर रेलवे द्वारा सतर्कता जागरूकता सप्ताह का शुभारंभ

महाप्रबंधक उत्तर रेलवे अशोक कुमार वर्मा ने रेलवे अधिकारियों को सत्यनिष्ठा की शपथ दिलाई

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, नई दिल्ली : उत्तर रेलवे द्वारा सोमवार 28.10.2024 को अपने मुख्यालय, बड़ौदा हाउस, नई दिल्ली में वर्ष 2024 के लिए सतर्कता जागरूकता सप्ताह का शुभारंभ किया गया। यह सप्ताह सभी सरकारी निकायों द्वारा मनाया जाता है और ईमानदारी और ईमानदारी की आवश्यकता के बारे में जागरूकता फैलाने का प्रयास करता है। इस वर्ष सप्ताह का विषय ‘राष्ट्र की समृद्धि के लिए अखंडता की संस्कृति’ है।

पहले दिन, उद्घाटन सत्र में केंद्रीय सतर्कता आयुक्त पी.के. श्रीवास्तव विशिष्ट अतिथि रहे व इनके साथ रेलवे बोर्ड के सीईओ सतीश कुमार, बोर्ड के सदस्य,रेलवे बोर्ड के महानिदेशक, रेलवे बोर्ड के सतर्कता अधिकारी और उत्तर रेलवे के सतर्कता विभाग व सभी विभागों के विभाग प्रमुख उपास्थित थे।

सेमिनार में कुछ महत्वपूर्ण केस स्टडीज (case studies) पर प्रकाश डालने वाली एक वृतचित्र प्रस्तुत की गई और उसके बाद भारतीय रेलवे सतर्कता क्रॉनिकल और उत्तर रेलवे सतर्कता बुलेटिन का अनावरण किया गया। महाप्रबंधक उत्तर रेलवे अशोक कुमार वर्मा द्वारा सभी रेलवे अधिकारियों को सत्यनिष्ठा की शपथ दिलाई गई। इस कार्यक्रम में इस वर्ष के सतर्कता सप्ताह की थीम पर आधारित एक नुक्कड़ नाटक और एक आकर्षक पोस्टर प्रदर्शनी लगाई गई।

Loading...

Check Also

“सत्यनिष्ठा की संस्कृति से राष्ट्र की समृद्धि” की थीम पर आधारित ‘सतर्कता जागरूकता’ सप्ताह का आयोजन

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : सतर्कता जागरूकता सप्ताह के आयोजन के अंतर्गत उत्तर रेलवे, …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com