ब्रेकिंग:

ग्रामोदय विश्वविद्यालय में बोले कुलगुरु : स्पष्ट उद्देश्य और लक्ष्य के साथ किया जाने वाला कार्य सफल ही होता है

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, चित्रकूट : महात्मा गाँधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो भरत मिश्रा नें कहा कि स्पष्ट उद्देश्य और लक्ष्य निर्धारण के साथ किया जाने वाला कार्य सफल होता है ! विद्यार्थियों को इसे आत्मसात कर अपनी मंजिल की ओर बढ़ना चाहिए ! इस आशय के विचार व्यक्त करते हुए उन्होंने विवेकानंद खुला सभागार मे आयोजित मासिक प्रार्थना सभा मे विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए बताया कि ग्रामोदय की प्रार्थना सभा विद्यार्थियों के सर्वागीन विकास एवं आत्मावलोकन का अवसर देती है !

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कुलगुरु प्रो मिश्रा नें शिकागो सम्मलेन में स्वामी विवेकानंद के भाषण और राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के व्यक्तित्व के उदाहरणों के साथ अपनी बात रखी ! उल्लेखनीय है कि महात्मा गाँधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय नें मूल्य एवं सामाजिक उत्तरदायित्व पाठ्यक्रम के रूप में प्रार्थना सभा को अंगीकार किया है !

कार्यक्रम का प्रारम्भ विद्यादायिनी माँ सरस्वती की प्रतिमा पर कुलगुरु प्रो मिश्रा द्वारा किये गए माल्यार्पण से हुआ |विज्ञान और कला संकाय के विद्यार्थियों नें सरस्वती वंदना, ॐ का उच्चारण और कुलगीत प्रस्तुत किया| छात्र छात्राओं की ओर से भगवद गीता से श्लोक, महापुरुष के जीवन से नेता जी सुभाष चंद्र बोस, राजस्थानी समूह गीत के रूप में देश गीत और पर्यावरण गीत आदि प्रस्तुत किये गए ! उप कुलसाचिव डॉ साधना चौरसिया नें मासिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया !

इस मौके पर विश्व हिंदी दिवस में आबू धाबी विश्वविद्यालय दुबई ( यूएई ) में शोध पत्र प्रस्तुति और मुख्य अतिथि के रूप में व्याख्यान देकर वापस लौटे हिंदी के विद्वान् प्राध्यापक और हिंदी विभागध्यक्ष डॉ ललित कुमार सिंह नें अपना विदेश प्रवास अनुभव और यात्रा वृत्तांत साझा किया !रघुपति राघव राजा राम भजन हुआ कार्यक्रम का सफल संचालन बीएससी की छात्रा ऋधीमा साहू नें किया |इस अवसर पर अधिष्ठाता गण, शिक्षक, अधिकारी, कर्मचारी और विद्यार्थियों नें सहभागिता की !

Loading...

Check Also

राष्ट्रीय रेल संग्रहालय ने शनिवार रेल महोत्सव – 2025 के भव्य उद्घाटन के साथ अपनी 48वीं वर्षगांठ मनायी

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, नई दिल्ली : राष्ट्रीय रेल संग्रहालय ने शनिवार रेल महोत्सव 2025 …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com