ब्रेकिंग:

“शाइनिंग उत्तर प्रदेश – 2024” प्रदर्शनी में वाराणसी रेल मंडल का स्टाल विजिटर्स के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, वाराणसी : वाराणसी के महमूरगंज स्थित शुभम लान में अचिवर्स फाउंडेशन के तत्वावधान में ‘नया भारत : आलौकिक, आधुनिक, आध्यात्मिक आत्मनिर्भर काशी’ थीम पर तीन दिवसीय “शाइनिंग उत्तर प्रदेश-2024” मेगा प्रदर्शनी का आयोजन किया गया । इस प्रदर्शनी में प्रवेश पूरी तरह से निःशुल्क है।

इस प्रदर्शनी में पूर्वोत्तर रेलवे का वाराणसी मंडल का स्टॉल भी लगया गया है, जिसमें बदलते भारत की बदलती रेल एवं रेलवे पर इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट को दर्शाया गया है । इससे विज़िटर्स के साथ-साथ स्कूल के बच्चों को रेलवे के क्रमिक विकास एवं आधुनिकीकरण जैसी गतिविधियों की व्यापक जानकारी मिल रही है ।

उक्त प्रदर्शनी में वाराणसी मंडल का स्टाल विजिटर्स के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है । वाराणसी मंडल के स्टाल पर मंडल में अमृत भारत स्टेशनों के लक्ष्य स्वरूप सिटी सेंटर के रूप में स्टेशनों का बदलता स्वरूप,बनारस एवं आस-पास के इलाकों से संचालित वन्देभारत ट्रेनों के शुभारम्भ, अमृत भारत ट्रेन का शुभारम्भ, अतीत के झरोखे के अंतर्गत भारतीय रेल की विकास यात्रा, वाराणसी परिक्षेत्र के प्रामुख दर्शनीय स्थलों, दुर्घटना रोधी प्रणाली कवच 4.0 ,रेल कोच रेस्टुरेंट ,एक स्टेशन एक उत्पाद स्टॉल, प्रधानमंत्री जन औषधि सुविधा केन्द्र स्टॉल, रेल दोहरीकरण, विद्युतीकरण, अमान परिवर्तन, रेलवे ओवर ब्रिज / अंडर ब्रिज के उदघाटन एवं रेल परियोजनाओं आदि की विस्तृत जानकारी कलात्मक कलर फोटोग्राफ्स एवं हिन्दी विवरणों के साथ प्रदर्शित की जा रही है।

Loading...

Check Also

पर्वतीय महापरिषद बैडमिंटन प्रतियोगिता में हरीश कांडपाल और देवेंद्र सिंह चौहान अपने अपने वर्ग में विजयी

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : पर्वतीय महापरिषद लखनऊ की देखरेख में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com