
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / वाराणसी : उत्तर रेलवे, लखनऊ मण्डल द्वारा यात्री सुविधा के अंतर्गत शनिवार 29 मार्च 2025 को वाराणसी जं. से चलकर नई दिल्ली तक दोनों दिशाओं में आवागमन करने वाली गाड़ी संख्या 22417/22418 (वाराणसी जं.–नई दिल्ली- वाराणसी जं.) महामना एक्सप्रेस के रैक को उच्चीकृत (अप ग्रेड) करके आधुनिक एल एच बी (LHB) कोचों के साथ हरी झंडी दिखाकर नई दिल्ली के लिए रवाना किया गया !

मंडल रेल प्रबंधक एस. एम. शर्मा की उपस्थिति में वाराणसी जं.(कैंट) रेलवे स्टेशन पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में रवीन्द्र जायसवाल, राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), स्टाम्प तथा न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन एवं विशिष्ट अतिथि के तौर पर दयाशंकर मिश्रा ‘दयालु’, राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), आयुष, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन उपस्थित थे। मंत्री रवीन्द्र जायसवाल ने गाड़ी में जाकर यात्रियों से संवाद किया। मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथि द्वारा हरी झंडी दिखाकर गाड़ी को उसके गंतव्य की ओर रवाना किया गया।
अब इस ट्रेन के सभी कोचों को लिंक हॉफमैन बुश कोचों में बदला गया है साथ ही ट्रेन में कोचों की संख्या को भी बढ़ाकर 22 (स्लीपर-08, तृतीय श्रेणी वातानुकूलित-04, प्रथम श्रेणी वातानुकूलित-01 द्वितीय श्रेणी वातानुकूलित-02, सामान्य श्रेणी-04 एवं रसोइयान – 01, SLRD-01 एवं जेनरेटर-01 कुल 22 कोच ) किया गया है। यह ट्रेन नई दिल्ली और वाराणसी के बीच सप्ताह में तीन दिन चलती है तथा अपनी यात्रा के दौरान यह ट्रेन गाजियाबाद, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, निहालगढ़, सुल्तानपुर और जौनपुर सिटी पर ठहराव लेते हुए दोनों दिशाओं में संचालित की जाती है।
वाराणसी नगर के जनप्रतिनिधि, अपर मंडल रेल प्रबंधक, वाराणसी, लाल जी चौधरी तथा बड़ी संख्या में रेलकर्मी एवं रेलयात्री उपस्थित थे।