ब्रेकिंग:

उ.प.रे. के रेलकर्मियों द्वारा मानव सेवा हेतु भेजी जाने वाली राशन सामग्री की गाड़ियों को महाप्रबन्धक ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, जयपुर : उत्तर पश्चिम रेलवे के रेल कर्मचारीगण, घर से निष्कासित, निशक्तजन तथा शारीरिक रूप से असक्षम लोगों के लिये कार्य कर रही संस्थाओं के लिये राशन सामग्री भेजते रहे हैं। सोमवार को दो गाड़ियों को राशन सामग्री भर कर मुख्यालय से रवाना किया गया। साथ ही मुख्यालय परिसर में बन रहे मल्टीपरपस हॉल और भूमिगत पार्किंग का भूमिपूजन किया गया।

मुख्यालय में बनने वाले मल्टीपरपस हॉल और भूमिगत पार्किंग का हुआ भूमिपूजन

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार खाद्य सामग्री से युक्त 02 गाड़ियों को प्रधान कार्यालय में अमिताभ, महाप्रबन्धक उत्तर पश्चिम रेलवे ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। उत्तर पश्चिम रेलवे के कर्मचारियों द्वारा मानव कल्याण एवं सेवा के उद्देश्य से एक संस्था ‘‘पल्लव-एक उम्मीद’’ बनाई गई है।
अमिताभ, महाप्रबन्धक ने कहा कि इस तरह के पुनीत कार्यों में सभी को आगे आकर सहयोग करना चाहिए। ‘‘पल्लव-एक उम्मीद’’ संस्थान के तत्वाधान में उत्तर पश्चिम रेलवे के कर्मचारियों के सहयोग से लगभग 3 लाख रुपयों की 6700 किलो राशन सामग्री अपना घर आश्रम, बस्सी/जयपुर, नेत्रहीन संस्थान, जयपुर, पतित पावन सेवा समिति/जयपुर तथा नया सवेरा जयपुर संस्थानों को भेजे गए। इस अवसर पर मुख्यालय के कई अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

सोमवार को ही मुख्यालय परिसर में बन रहे मल्टीपरपस हॉल और भूमिगत पार्किंग का भूमिपूजन किया गया। इस भूमिगत पार्किंग में लगभग 200 चौपहिया वहां पार्किंग की सुविधा उपलब्ध होगी।
साथ ही पार्किंग के ऊपर 12 इलेक्ट्रॉनिक चौपहिया वाहनों की चार्जिंग और निशक्तजनों के लिए पार्किंग की भी सुविधा होगी ।
भूमिपूजन में महाप्रबंधक अमिताभ के साथ वेद प्रकाश, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (निर्माण) तथा मुख्यालय और निर्माण विभाग के कई अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Loading...

Check Also

पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के रेल प्रबन्धक आदित्य कुमार ने कर्तव्यनिष्ठ कर्मचारियों को सम्मानित किया

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के मण्डल रेल प्रबन्धक कार्यालय …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com