ब्रेकिंग:

बलिया जिला अस्पताल के सीएमएस के बयान से हिला उत्तर प्रदेश शासन, तत्काल हटाए गए !

सीएमएस दिवाकर सिंह हटाये गये, मीडिया से बोले थे “हीट स्ट्रोक से 72 घंटे में 74 मरे”

मनोज श्रीवास्तव, लखनऊ / बलिया : जिलाधिकारी रवींद्र कुमार ने बताया कि स्थित नियंत्रण में है। ये हीट स्ट्रोक का ऐसा कहर नहीं है जैसे खबरें चल गयीं। सीएमओ के साथ हमने स्वयं अस्पताल का दौरा किया है। गलत बयानी से खबरें चल गयीं।ऐसा लगता है कि पिछले तीन दिनों में अस्पताल आये सभी रोगियों को हीट स्ट्रोक का बता दिया गया। जबकि ऐसा नहीं है। मामले की गंभीरता का संज्ञान लेकर शासन ने जिला चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ दिवाकर सिंह हटा दिया गया। लोकसभा चुनाव को देखते हुए, संगठन कार्यों से गुजरात दौरे पर गये प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश ने मामले का संज्ञान लेकर प्रमुख सचिव स्वास्थ्य को निर्देशित करते हुये पूरे मामले का विवरण मांगा। उनके निर्देश के बाद प्रमुख सचिव स्वास्थ्य पार्थ सारथी शर्मा ने सीएमएस, बलिया जिला चिकित्सालय को तत्काल हटा दिया।

ख़बरों के अनुसार सीएमएस द्वारा वहां जिला अस्पताल में गर्मी-धूप, लू से बीमार हो कर आने वाले रोगियों की संख्या बढ़ा-चढ़ा कर बता दी गयी थी। आकंड़ों के मुताबिक, बीते तीन दिन में ही हीट स्ट्रोक से 74 लोगों की मौत हुई है। जिले में पिछले दो दिन से 43-44 डिग्री सेल्सियस के ऊपर तापमान चल रहा है। डायरिया और लू के मरीजों से सरकारी व निजी अस्पताल के बेड फुल हो गए हैं। जिला अस्पताल की इमरजेंसी में आने वाले अधिकतर मरीजों की मौत हो जा रही है। शुक्रवार सुबह से देर रात तक 25 मरीजों की मौत हुई। इस सप्ताह सबसे ज्यादा मौत (31) गुरुवार को हुई। जिला अस्पताल की इमरजेंसी और वार्डों में भर्ती मरीजों की अचानक मौत की संख्या में इजाफा होने के कारण निःशुल्क शव वाहन तक नहीं मिले। लोगों को निजी वाहनों से शव लेकर जाना पड़ा। सरकारी आंकड़ों के अनुसार, एक सप्ताह में 101 मौत हुई है। कर्मचारियों के अनुसार, कोरोना संक्रमण के दौरान भी एक दिन में इतनी मौतें नहीं हुई थीं। गंगा घाटों पर पूरी रात चिता की आग शांत नहीं हो रही है। 50 वर्ष से ऊपर के बुजुर्ग सबसे ज्यादा मौत की चपेट में आ रहे हैं। अचानक मौत के आंकड़ों में इजाफा होने से अस्पताल प्रशासन में खलबली मची है। आनन-फानन में इमरजेंसी कक्ष, इमरजेंसी वार्ड सहित अन्य वार्डों में कूलर और एसी लगवाए गए हैं। इसके बाद मरीजों को कुछ राहत मिल रही है। चिकित्सक लोगों को हीट स्ट्रोक से बचाव के उपाय बता रहे हैं।

जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने कहा कि डा. दिवाकर सिंह भीषण गर्मी के कारण अचानक डायरिया, हीट स्ट्रोक, तेज बुखार, सांस की समस्या वाले मरीजों की संख्या बढ़ गई। मरीजों को समय से चिकित्सक सुविधा न मिलने के कारण हालत खराब होने पर अस्पताल पहुंच रहे हैं। इससे इलाज के बाद भी हालत में सुधार नहीं हो रहा है। फिजिशियन डा. पंकज झा ने बताया कि गर्मी को देखते हुए ज्यादा से ज्यादा पानी का सेवन करते रहे। पानी वाले फलों का सेवन करें। खाली पेट रहना खतरनाक हो सकता है। जरूरी हो तभी घर से निकले। थोड़ी सी भी परेशानी होने पर तत्काल विशेषज्ञ चिकित्सक से सलाह लें। झोलाछाप जान भी ले सकते हैं। बच्चों और बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखें।”

Loading...

Check Also

भारत और स्विट्जरलैंड के बीच रेल क्षेत्र में तकनीकी सहयोग को बढ़ावा देने हेतु समझौता हुआ

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, नई दिल्ली : भारत और स्विट्जरलैंड के बीच रेल क्षेत्र में …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com