अशाेक यादव, लखनऊ। राहुल गांधी ने एक वीडियो को अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया। इस वीडियो को शेयर करते हुए कांग्रेस नेता ने लिखा कि हिंदुत्ववादियों की राजनीति यानि गुंडागर्दी।
राहुल गांधी की इस वीडियो में दो लोग आपस में बहस करते दिखाई दे रहे हैं। दावा किया गया कि वीडियो में दिख रहा युवा शख्स बीजेपी पार्षद है जो वृद्ध को धमका रहा था। माना जा रहा था कि वृद्ध ने बीजेपी को वोट देने से इंकार किया था जिसके बाद बीजेपी युवा पार्षद उन्हें डरा धमका रहा था।
हिंदुत्ववादियों की राजनीति यानि गुंडागर्दी।#Election2022 https://t.co/UYEQmHaXmD
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) February 1, 2022
वहीं, वीडियो की जांच में पुलिस ने इसे फेक पाया है। पुलिस ने बताया कि कानपुर शहर में ये वीडियो वायरल हुआ जिसमें दावा किया जा रहा था कि बीजेपी नेता राघवेंद्र मिश्रा, कांग्रेस समर्थक भुपेंद्र भदौरिया को धमका कर वोट डालने का दबाव बना रहा था।
हालांकि जब वीडियो की जांच की गई तो पता चला कि ये दोनों शख्स पड़ोसी हैं। भूपेंद्र ने बताया कि उन पर कोई दबाव नहीं डाला गया और वो दोनों आपस में हंसी-मजाक कर रहे थे। उनकी इस वीडियो को किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।