ब्रेकिंग:

UP Election LIVE: चौथे चरण की वोटिंग जारी, 5 बजे तक हुआ 57.45% मतदान

अशाेक यादव, लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में 9 जिलों की 59 विधानसभा सीटें शामिल हैं। यहां सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया है। इस चरण में कुल 2.12 करोड़ मतदाता 624 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे। इस चरण में पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, बांदा और फतेहपुर जिलों की विधानसभा सीटों पर वोटिंग समाप्त हो गई है। यूपी के लखीमपुर खीरी में सर्वाधिक 62.42% मतदान हुआ है, वहीं पीलीभीत में 61.33% और रायबरेली में 58.40% मतदान हुआ है।

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में आज 5 बजे तक 57.45%  मतदान हुआ है।

पीलीभीत में शाम पांच बजे तक 61.42% मतदान हुआ है।

लखीमपुर खीरा में  62.45% फीसदी मतदान हुआ है।

सीतापुर में 5 बजे तक मतदान प्रतिशत

  • 145 -महोली 59.80 प्रतिशत
  • 146- सीतापुर 52.40 प्रतिशत
  • 147- हरगांव 59.20 प्रतिशत
  • 148- लहरपुर 62.30 प्रतिशत
  • 149- बिसवां 57.20 प्रतिशत
  • 150- सेवता 59.50 प्रतिशत
  • 151- महमूदाबाद 58.10 प्रतिशत
  • 152- सिधौली 62.00 प्रतिशत
  • 153- मिश्रिख 55.00 प्रतिशत

जनपद का कुल मत प्रतिशत -58.30 प्रतिशत

युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज

उन्नाव में बूथ के अंदर फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करने वाले एक युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई।

भाजपा विधायक सुनील वर्मा पर लगा आरोप

सीतापुर के बातलहरपुर विधानसभा क्षेत्र में कुछ मतदाओं ने भाजपा विधायक सुनील वर्मा पर मारपीट करने और धमकाने का आरोप लगाया। वीडियो में विधायक मतदाताओं से कह रहे हैं- गुंडई की तो भुगतोगे।

मतदान कर्मी को दिल का दौरा

लखीमपुर में सिसैया बूथ नंबर 145 पर मतदान कर्मी को दिल का दौरा पड़ा। उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है।

3 बजे तक मतदान  प्रतिशत

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में आज 3 बजे तक 49.89%  मतदान हुआ है।

  • पीलीभीत 83 %
  • खेरी 92%
  • सीतापुर 33%
  • हरदोई 29%
  • उन्नाव 29%
  • लखनऊ 62%
  • रायबरेली 84%
  • बांदा 08%
  • फतेहपुर 60%

पीलीभीत में 3 बजे तक 54.81% मतदान

  • सदर विधानसभा क्षेत्र-7% मतदान
  • बरखेड़ा विधानसभा क्षेत्र-1% मतदान
  • पूरनपुर विधानसभा क्षेत्र-56% मतदान
  • बीसलपुर विधानसभा क्षेत्र-5% मतदान

सीतापुर अपरान्ह 3 बजे तक मतदान प्रतिशत

  • 145 –महोली-5 प्रतिशत
  • 146- सीतापुर-25 प्रतिशत
  • 147- हरगांव-43 प्रतिशत
  • 148- लहरपुर-36 प्रतिशत
  • 149- बिसवां-96 प्रतिशत
  • 150- सेवता-93 प्रतिशत
  • 151- महमूदाबाद-33 प्रतिशत
  • 152- सिधौली-5 प्रतिशत
  • 153- मिश्रिख-37 प्रतिशत

जनपद का कुल मत प्रतिशत -49.18 प्रतिशत

हरदोई में वीवीपैट में आई खराबी

बूथ संख्या 108 आदर्श मतदान में वीवीपैट में आई खराबी। 2 घंटे देरी से शुरू हुआ मतदान। हरदोई जिले के सवाजपुर विधानसभा के पाली का मामला। शाहबाद विधानसभा के अतरजी गांव में भी मशीन खराबी के बाद 2 घंटे विलंब से मतदान शुरू हुआ।

1 बजे तक 37.45% मतदान 

  • बांदा-60 फीसदी
  • फतेहपुर- 17 फीसदी
  • हरदोई- 45 फीसदी
  • खीरी- 97 फीसदी
  • लखनऊ- 09 फीसदी
  • पीलीभीत-21 फीसदी
  • रायबरेली- 14 फीसदी
  • सीतापुर- 84 फीसदी
  • उन्नाव- 01 फीसदी
Loading...

Check Also

जम्मू-कश्मीर का पहला विधानसभा का सत्र प्रारम्भ, आर्टिकल 370 हटाने के खिलाफ प्रस्ताव

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, जम्मू : छह साल में पहली बार बुलाई गई जम्मू-कश्मीर विधानसभा …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com