अशाेक यादव, लखनऊ। आज सीएम योगी ने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनवाईं। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के 40 लाख श्रमिक जो रोजी-रोटी के बाहर गए थे, उन्हें सकुशल लाने का प्रबंधन और उनके भरण-पोषण का पूरा ध्यान हमारी सरकार ने पहली कोरोना वेव में किया था।
सीएम ने आगे कहा कि 5 साल पहले जनता से जो वादे किए थे, वो सब पूरे किए गए हैं। हमारी सरकार ने 5 साल के कार्यकाल में मील के पथर गढ़े हैं। कोरोना में उत्तर प्रदेश में 551 से अधिक ऑक्सीजन प्लांट स्थापित हुए हैं। थर्ड वेव को हम पूरी तरह नियंत्रित कर चुके हैं।
उन्होंने कहा कि यूपी में प्रति व्यक्ति आय में बढ़ोतरी हुई. आज प्रति व्यक्ति आय 94 हजार तक पहुंच गई है। कोविड के बावजूद बजट 6 लाख तक पहुंचा. निवेश के अच्छे गंतव्य के रूप में प्रदेश ने लंबी छलांग लगाई है। आज प्रदेश इज़ ऑफ डूईंग बिजनेस में नम्बर दो पर है।