अशाेक यादव, लखनऊ। कल बीजेपी और समाजवादी पार्टी ने अपने घोषणापत्र में मुफ्त वादों की झड़ी लगा दी तो आज कांग्रेस वोटिंग से सिर्फ एक दिन पहले नहले पर दहला करने की तैयारी में हैं।
आज दोपहर 1 बजे पार्टी के लखनऊ दफ्तर में कांग्रेस महासचिव और पार्टी की यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी यूपी चुनाव के लिए घोषणापत्र जारी करेंगी। इसे उन्नति विधान नाम दिया गया है। इस मौके पर यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू समेत प्रदेश संगठन के तमाम बड़े नेता भी मौजूद रहेंगे।