अशाेक यादव, लखनऊ। कांग्रेस नेता और यूपी चुनाव के स्टार कैंपेनर सचिन पायलट ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी ने राज्य की राजबरेली सीट से समाजवादी पार्टी ने कोई उम्मीदवार नहीं उतारा था। ऐसे में अब “राजनीतिक शिष्टाचार” के रूप में अखिलेश यादव के खिलाफ करहल और शिवपाल यादव के खिलाफ जयवंतनगर से कोई उम्मीदवार नहीं उतारा गया है।
कांग्रेस नेता ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव के दौरान उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में परिवर्तन निश्चित होगा। उन्होंने कहा कि पांच साल सत्ता में रहने के बाद भी बीजेपी लोगों को धमकाकर वोट लेना चाहती है। हालांकि राज्य में कांग्रेस अपने घोषणापत्र और उम्मीदवारों के दम पर चुनाव लड़ रही है। प्रियंका गांधी ने पहले ही महिलाओं पर ध्यान केंद्रित किया है।