अशाेक यादव, लखनऊ। राष्ट्रीय किसान मंच ने उत्तर प्रदेश के मौजूदा विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को समर्थन देने की घोषणा की है। मंच के अध्यक्ष शेखर दीक्षित ने बुधवार को बताया कि मौजूदा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी किसानों के कल्याण के लिए कोई बात ना करके समाज में वैमनस्य फैलाने वाली बातें कर रही है।
प्रदेश में किसानों और अन्य वर्गों की बेहतरी के लिए सकारात्मक माहौल का होना जरूरी है जिसकी मौजूदा सरकार से उम्मीद नहीं की जा सकती है। उन्होंने कहा कि मौजूदा हालात पर आज राष्ट्रीय किसान मंच की एक आपात बैठक में विचार विमर्श के बाद तय किया गया कि किसान नौजवान की परिकल्पना को साकार करने के लिए समाजवादी पार्टी के गठबंधन को समर्थन दिया जाए। उन्होंने इसके लिए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को पत्र लिखा है।