चित्रकूट। मानिकपुर से सपा प्रत्याशी बनाए जाने से नाराज डकैत ददुआ के बेटे पूर्व विधायक वीर सिंह पटेल आखिरकार पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव के मनाने पर मान गए और आखिरी दिन अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया।
वीर सिंह ने प्रत्याशी बनाए जाने के दूसरे दिन मानिकपुर सीट से चुनाव लड़ने से इनकार कर लखनऊ में पार्टी अध्यक्ष से मुलाकात की थी। पूर्व विधायक की नाराजगी को देखते हुए पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उन्हें शनिवार को लखनऊ बुलवाया। वीर सिंह लखनऊ पहुंचे पर वहां अखिलेश से मुलाकात नहीं हो सकी।
दो दिन लखनऊ में डेरा जमाए रहने के बाद सोमवार को सपा मुखिया से मुलाकात हो सकी। वीर सिंह ने अपनी बात रखी पर अखिलेश ने मानिकपुर सीट से ही चुनाव मैदान में उतरने को कहा। बात नहीं बनी तो नामांकन के आखिरी दिन मंगलवार को उन्होंने कलक्ट्रेट पहुंचकर अपना पर्चा दाखिल किया।