ब्रेकिंग:

UP Election 2022: जेपी नड्डा, अमित शाह और राजनाथ सिंह ने लोगों से की ज्यादा से ज्यादा मतदान की अपील

अशाेक यादव, लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा,केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उत्तर प्रदेश में आज पांचवें चरण के लिए 12 जिलों में हो रहे मतदान में लोगों से ज्यादा से ज्यादा वोट करने की अपील की है।

भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने रविवार सुबह अलग अलग ट्वीट कर लोगों से मताधिकार के जरिए अपनी प्रिय सरकार के गठन में योगदान करने की अपील की।

नड्डा ने ट्वीट किया कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण के हो रहे मतदान मेंकी सभी 61 सीटों के मतदाताओं से मेरी अपील है कि वे अपना मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें और राज्य में एक सशक्त सरकार बनाने में अपनी भागीदारी निभाएं। पहली बार वोट कर रहे मतदाताओं से आग्रह है कि वे लोकतंत्र को मज़बूत करने के लिए आगे आएं।

रक्षा मंत्री ने अपने ट्वीट में कहा कि  उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए आज पांचवे चरण का मतदान हो रहा है। आज वोट देने वाले सभी मतदाताओं से अपील है कि पूरे उमंग और उत्साह से मतदान करें। विशेषरूप से युवाओं और महिलाओं से मेरा आग्रह है कि वे लोकतन्त्र के इस पर्व में अवश्य सहभाग करें।

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि  उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में आज मतदान का पांचवां चरण है। इस चरण के सभी मतदाताओं से मेरा अनुरोध है कि भारी संख्या में मतदान कर एक सशक्त सरकार का चयन करें, जो प्रदेश के विकास के साथ-साथ प्रदेशवासियों की सुरक्षा भी सुनिश्चित करें।

गौरतलब है कि आज पांचवें चरण में अमेठी, रायबरेली, चित्रकूट, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, कौशाम्बी, प्रयागराज, बाराबंकी, अयोध्या, बहराइच, श्रावस्ती तथा गोण्डा जिलों की 61 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। 2017 में पांचवे चरण में मतदान का प्रतिशत 58.24 फीसदी था।

Loading...

Check Also

अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत उत्तर रेलवे के 151 स्टेशन बनेंगे आधुनिक

सूर्योदय भारत समाचार, नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा अगस्त 2023 में शुरू किया …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com