अशाेक यादव, लखनऊ। यूपी में बीते 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 1972 नए रोगी मिले। 3143 मरीज स्वस्थ हुए। अब सक्रिय केस घटकर 16640 रह गए हैं। वहीं 10 मरीजों की कोरोना से मौत हुई। अब संक्रमण दर घटकर एक प्रतिशत रह गई है।
अपर मुख्य सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि 1.81 लाख लोगों की कोरोना जांच की गई है। अब तक कुल 10.15 करोड़ लोगों का कोरोना टेस्ट कराया जा चुका है। पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा 318 नए रोगी लखनऊ में मिले हैं।
लखीमपुर खीरी और शाहजहांपुर में 90-90 मरीज व झांसी में 75 नए रोगी मिले हैं। अब तक प्रदेश में कुल 20.54 लाख लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं और इसमें से 20.14 लाख मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। अब रिकवरी रेट बढ़कर 98 प्रतिशत हो गया है।
पांच जिलों में सबसे ज्यादा मरीज
लखनऊ- 2738 मरीज
गौतम बुद्ध नगर- 848 मरीज
वाराणसी- 772 मरीज
लखीमपुर खीरी- 641 मरीज
कोरोनावायरस से संक्रमित व्यक्तियों के आंकड़े में उतार चढ़ाव की स्थिति बरकरार है। बुधवार को 337 और गुरुवार को 389 के बाद शुक्रवार को नए संक्रमित व्यक्तियों की संख्या में गिरावट आई है। राजधानी में शुक्रवार को 318 नए मामले सामने आए हैं।
इसके साथ ही ठीक होने वालों की संख्या में भी कमी हुई है। गुरुवार को जहां 676 व्यक्ति कोविड-19 से स्वस्थ हुए तो वहीं शुक्रवार को यह आंकड़ा 441 पर रहा। राजधानी में सक्रिय मरीजों का आकंड़ा 2738 पर आ गया है।