अशाेक यादव, लखनऊ। यूपी में माफिया और अपराधियों के आर्थिक साम्राज्य पर योगी सरकार का बुलडोजर चलाया जा रहा है। यूपी पुलिस ने अगले 2 साल में माफियाओं की 1200 करोड़ की संपत्तियों के जब्तीकरण का टारगेट रखा है। बता दें कि पिछले 5 सालों में यूपी पुलिस अब तक 2000 करोड़ से ज्यादा की माफियाओं और अपराधियों की संपत्ति जब्त की जा चुकी है।
सीएम के सामने दिए गए प्रेजेंटेशन में यूपी पुलिस ने अपने इस नए टारगेट को बताया। बता दें कि प्रदेश के टॉप 50 माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करने का लक्ष्य रखा गया है।
अन्य विभागों की तरह यूपी पुलिस ने भी अगले 100 दिन का लक्ष्य निर्धारित करते हुए शराब माफिया, पशु तस्कर, वन माफिया, खनन माफिया, शिक्षा माफिया आदि को चिन्हित कर 500 करोड़ की संपत्ति जब्त करने का लक्ष्य रखा है। वहीं अगले 6 महीने में इस लक्ष्य को बढ़कर 800 करोड़ का कर दिया जायेगा।